शादियों में ट्विस्ट सिर्फ़ सीरियल और फ़िल्मों में ही नहीं आते, बल्कि अब ऐसे ट्विस्ट रियल ज़िंदगी में भी आने लगे हैं. ताज़ा मामला तेलंगाना का है. रिपोर्ट के अनुसार, शादी के मंडप में बैठी दुल्हन ने शादी में पहुंचे अपने एक्स बॉयफ़्रेंड को देख कर शादी से इंकार कर दिया.

फ़िल्मों की तरह असल ज़िंदगी में हुई ये घटना वानपार्टी ज़िले के चारलापल्ली गांव की है. शादी के मंडप में दूल्हा, दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने वाला ही था कि दुल्हन शादी छोड़ कर चली गई. ऐसा बताया जा रहा है कि लड़की ने शादी में अपने एक्स बॉयफ़्रेंड को देख कर शादी से इंकार कर दिया. वहां मौजूद मेहमानों का कहना है कि दुल्हन को समझाने की बहुत कोशिश की गई, पर वो नहीं मानी और वही किया जो वो करना चाहती थी.

वहीं लड़की के घरवालों का कहना है कि लड़के को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका. ये घटना शुक्रवार की है, जब दुल्हन की इस हरक़त ने सभी को चौंका दिया.
वैसे आपको क्या लगता है कि लड़की ने सही किया या ग़लत?
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.