CBSE ने सोमवार सुबह 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. इस बार 11,92,961 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 10,59,080 छात्र पास हुए हैं. 

younews

वहीं बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के तुषार सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया है. 18 वर्षीय तुषार ने किसी भी पेपर में एक नबंर भी नहीं गंवाया, जिसके लिये हर ओर उसकी जमकर प्रशंसा हो रही है. हांलाकि, कोविड-19 के कारण CBSE ने कई परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. इसलिये इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई है. 

AU

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी (RO) प्रयागराज श्वेता अरोड़ा का कहना है कि अतीत में यूपी के किसी भी स्टूडेंट ने 100% अंक हासिल नहीं किये है. इसलिये ये यूपी के लिए बड़ी कामयाबी है. तुषार Humanities स्ट्रीम के हैं और इस बारे में उसका कहना है कि किसी को भी अंग्रेज़ी में पूरे नबंर नहीं मिलने चाहिये, क्योंकि कोई पत्र या निबंध परफ़ेक्ट नहीं हो सकता. 

उम्मीद है कि देश का भविष्य बनाने में ये बच्चे अहम भूमिका निभाएंगे. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.