भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान भारतीय टीम को Cheer करने वाली, Trumphet बजाने वाली दादी ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया.

मैच के अंत में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी उनसे मिलने पहुंचे थे.

विराट कोहली और आनंद महिंद्रा दोनों ने ही चारुलता पटेल के मैच टिकट्स स्पॉनसर करने की बात कही थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Pepsico ने चारुलता पटेल को अपने ‘Swag ‘ Ad Campaign में शामिल करने की घोषणा की है. इसके साथ ही #HarGhoontMeinSwag Campaign को एक नया रूप मिलेगा.

PepsiCo के प्रवक्ता ने बताया,
‘चारुलता पटेल की Swag की कहानी लाते हुए Pepsi को बेहद खुशी हो रही है.’
चारुलता इसी हफ़्ते इस विज्ञापन की शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही इसे इंटरनेट और टीवी पर रिलीज़ किया जाएगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़