Chennai-Based Businessman Made Mini Taj Mahal: ताजमहल को ‘प्यार की निशानी’ की नज़र से देखा जाता है. जिसे मुग़ल बादशाह शाहजहां ने अपनी पसंदीदा पत्नी मुमताज़ के प्यार में 1632 में बनवाना शुरू किया था, जो 1648 में बनकर तैयार हुआ था. लोग अपने प्यार के लिए ताजमहल के कई प्रतिरूप बना चुके हैं. लेकिन हालही में, चेन्नई के बिज़नेसमैन ने अपनी स्वर्गीय मां के लिए ताजमहल बना दिया. जिसकी पूरी कहानी आप यहां पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘ताजमहल’ से लेकर ‘लाल क़िला’ तक, भारत के वो 8 ऐतिहासिक स्मारक जिन्हें बनने में लगे थे कई साल

जानिए कितनी रुपयों की लागत में बना था मिनी ताजमहल (Chennai Based Businessman Tribute To His Late Mother)

हम सब अपनी मां से बहुत करते हैं और उनके लिए जान भी दे सकते हैं. लेकिन चेन्नई के बिज़नेसमैन अमरुदीन शेख़ दाऊद साहिब ने तो अपनी मां की याद में ताजमहल ही बनवा डाला. जी हां, अमरुदीन ने 5 करोड़ की लागत में इस ताजमहल को (तिरुवरुर) अपने होम टाउन में बनवाया था. इस ताजमहल के पत्थर राजस्थान से आए थे.

अमरुदीन 5 बच्चों में अकेले पुरुष थे

अमरुदीन 5 बहनों में अकेले भाई थे. जिनके पिता की मौत हो गई, जब वो बहुत छोटे-छोटे थे. जिसके बाद उनकी माता Jailini Beevi ने ही बच्चों का ध्यान रखा और उन्हें अच्छी शिक्षा दी थी. अमरुदीन आज एक हार्डवेयर कंपनी चलाते हैं. जिसका पूरा श्रेय वो अपनी मां को देते हैं.

2020 में अमरुदीन की मां की मृत्यु हो गई थी

अमरुदीन अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. क्योंकि बचपन में उनके पिता के निधन के बाद, उनका ख्याल वहीं रखती थीं. उन्होंने उनके बिज़नेस में भी खूब साथ दिया था. लेकिन 2020 में उनके निधन के बाद अमरुदीन सदमे में चले गए थे. उनकी माता की मौत अमावस्या के दिन हुई थी. तबसे लेकर आज तक वो हर अमावस्या के दिन 1000 लोगों को बिरयानी खिलाते हैं.

(Mini Taj Mahal) अमरुदीन को लगा कि सिर्फ़ बिरयानी खिलाना काफ़ी नहीं है. तभी उनके दिमाग में छोटा ताजमहल बनवाने का आईडिया आया. उन्होंने ट्रिब्यूट देने के लिए अपने पुरखों की ज़मीन पर 1 एकड़ ज़मीन ख़रीदी और वहां कंस्ट्रक्शन शुरू करवा दिया. इस स्मारक को बनाने में उनके दोस्त ने भी उनकी मदद की थी.

2 जून से पब्लिक के लिए भी ये स्मारक खुल चुका है.

क्या आप जानते हैं कि इस “Taj Mahal Of The South’ में ध्यान करने की जगह और मदरसा भी है.

ये भी पढ़ें: Taj Mahal Controversy: पढ़िए ताजमहल के अंदर बंद 22 कमरों के रहस्य और बवाल के पीछे की कहानी