पूर्व वित्त मंत्री, पी. चिदंबरम को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने, INX मीडिया केस में 14 दिनों के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल भेज दिया है.


74 वर्षीय चिदंबरम 19 सितंबर तक जेल में रहेंगे. चिदंबरम के वक़ील और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने चिदंबरम के लिए बिस्तर, वेस्टर्न टॉयलेट, दवाईयां, सिक्योरिटी आदी की मांग की है.  

NDTV

सिब्बल ने सीबीआई के न्यायिक हिरासत की मांग का विरोध किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.


रिपोर्ट्स के अनुसार, चिदंबरम को तिहाड़ के सेल नं.07 में रखा जाएगा. 

पिछले 15 दिनों से चिदंबरम सीबीआई कस्टडी में थे. ईडी ने चिदंबरम पर INX मीडिया केस में Money Laundering का इल्ज़ाम लगाया था.  

Twitter

चिदंबरम के तिहाड़ जाने पर ट्वीटर की प्रतिक्रिया-