भारत और चीन के बीच हुए तनाव के बाद भारत ने 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया. इन सभी ऐप में TikTok के बैन होने से चारों ओर काफ़ी हंगामा मचा हुआ है. हांलाकि, TikTok को टक्कर देने के लिये मार्केट में कुछ देसी ऐप भी लॉन्च किये गये हैं. इनमें से एक ‘चिंगारी’ भी है. रिपोर्ट के अनुसार, TikTok बैन होने के बाद एक रात में एक मिलियन लोगों ने ‘चिंगारी‘ ऐप डाउनलोड कर लिया है.
हर घंटे करीब 100,000 लोग ये देसी ऐप डाउनलोड कर रहे हैं. इस बात का ख़ुलासा ऐप के सह-संस्थापक और मुख्य उत्पाद अधिकारी सुमित घोष ने डेटा शेयर करते हुए किया है. इसी के साथ ‘चिंगारी’ ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है.
‘चिंगारी’ के अलावा कुछ और देसी ऐप्स भी हैं, जिन्हें TikTok के विकल्प में यूज़र्स के लिये निकाला गया है.
1. Roposo
2. WeLike
3. YoPlay
4. Bolo Indya
TikTok नहीं है, तो क्या हुआ अब इन प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपने टैलेंट से धूम मचा दो.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.