संसद से लेकर सड़क तक हो रहे विरोध के बीच आज राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास कर दिया गया. बीते सोमवार बिल को लोकसभा में पास कर दिया गया था, जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इसे बुधवार, यानि आज राज्यसभा में पेश किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, संसद में करीब दोपहर 12 बजे विवादित नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा शुरू हुई थी. काफ़ी बहस के बाद बिल को 125 सांसदों का सर्मथन मिला. वहीं करीब 109 सांसदों ने इस पर विरोध दर्ज किया.

ताज़ा ख़बर के अनुसार, बिल के समर्थन में बीजेपी के 83 सांसद, शिरोमणी अकाली दल के 3, टीडीपी के 2, बीजेडी के 7, लोक जनशक्ति पार्टी के 1, बीपीएफ़ के 1, आरपीआई के 1, एजीपी के 1, एनपीएफ़ के 1, एसडीएफ़ के 1, जदूय के 6, एआईएडीएमके के 11 और वाईएसआरसीपी के 2 सांसदों ने वोट किया.

क्या है इस बिल में?
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.