मुंबई से सटे ठाणे में हुई शादी में कोरोना का असर साफ़ देखने को मिला. इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सिर्फ़ 20 लोगों को बुलाया गया. शादी में कपल्स के साथ-साथ सभी ने मास्क भी पहन रखा था. इसके अलावा कपल्स को समारोह के दौरान हैंड सैनेटाइज़र का इस्तेमाल करते भी देखा गया. दूल्हे का नाम रुपेश है और वो पेशे से वकील है और दुल्हन का नाम प्रियंका है, वो आईटी कंपनी में जॉब करती है.
रुपेश ने NDTV बताया,
शादी 22 मार्च को होनी थी, लेकिन जनता कर्फ़्यू के चलते शादी को पहले करने का फ़ैसला किया गया. हमने फरवरी में ही हॉल बुकिंग और बाकी की तैयारियां कर ली थीं. शादी मेरे ही घर से की गई है. शादी में केवल 20 लोगों को ही इन्वाइट किया गया था.
कपल्स की फ़्रेंड राधिका साल्वे ने बताया,
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने सन्देश में लोगों से अपील की थी कि इसलिए शादी को एक दिन पहले करने का फ़ैसला लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से शांति और संयम बनाए रखने को कहा था. साथ ही जनता कर्फ़्यू का भी पालन करने की अपील की थी.
News से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़