लॉकडाउन से परेशान जनता हर पल बस अच्छी ख़बर का इंतज़ार कर रही है. मुश्किल की इस घड़ी में अगर आप भी परेशान हैं, तो फिलहाल ये ख़बर थोड़ी टेंशन ज़रूर कम कर देगी. ख़बर न्यू यॉर्क के Luckily की है, कोरोना के डर के बीच एक कपल ने शादी करके रिश्ते को नया आयाम दिया. 

View this post on Instagram

we were supposed to get married in October. the reality of that happening in our current climate seemed slim. Amanda’s business closed and everything has just blown up. we got our marriage license yesterday and were walking out the door to get hitched at the courthouse when the mayor announced the immediate closure of the marriage bureau. after several hours of crying (& drinking), one of our dear friends @iknowmattwilson sent us a message saying he was ordained and could marry us through the state of NY (nyc has weird laws that you have to be married by someone ordained by this county clerk). we said YES, finished our work meetings, walked down the street to his apartment and got married below his fourth story window as the neighborhood looked on alongside 4 of our best friends @kktapper @harold_gibbons @joselynmujica (& @erikahenningsen through a car because #socialdistancing). what a day. amidst the uncertainty and despair we all feel right now, marrying the love of my life in the most NYC moment was perfect. i’ve waited 4 years to call @wheelsfit my wife and this was all just the cherry on top of the love i feel every day. ❤️

A post shared by Reilly Jennings (@reillyjennings) on

38 वर्षीय Amanda Wheeler और 28 वर्षीय Reilly Jennings ने बीते शुक्रवार को पड़ोसियों और दोस्तों के सामने ‘I Do’ कहकर शादी रचाई. रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों की शादी अक्टूबर में होने वाली थी, पर कोरोना की वजह से इन्होंने जल्दी शादी करने का फ़ैसला किया. इस तरह से शादी करने का एक बड़ा कारण पैसा भी है. Wheeler इटली के जिम में कारते हैं और कोरोना के कारण जिम बंद हैं. इसके साथ ही जिस वेन्यू पर शादी होनी थी, वो भी अनिश्चित काल के बंद किया जा सकता है. 

nbcnews

Mayor Bill de Blasio ने जैसे ही ऐलान किया कि मैरिज ब्यूरो अनिश्चित काल के लिये बंद हो सकते हैं. तुरंत Wheeler और Jennings ने मैरिज ब्यूरो जाकर उनकी शादी का सर्टीफ़िकेट ले लिया. हांलाकि, वो किसी परेशानी के सर्टीफ़िकेट पाने में सफ़ल रहे. Jennings का कहना है कि मैं घबरा गई थी, बाहर निकली और किसी भी क़ीमत पर इसे अंजाम देना चाहती थी. 

instagram

Wheeler और Jennings की शादी में पड़ोसियों और दोस्तों की मौजदूगी ने ख़ुशियां दोगुनी कर दी. Washington Heights के Manhattan Neighborhood के आपर्टमेंट से Wheeler और Jennings के दोस्त Matt Wilson भी इस पल का हिस्सा बने, जो उनके लिये बेहद ख़ुशी की बात थी. 

कोरोना के कहर के बीच ये लम्हा भी अलग और सुखद था. 

 News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.