लॉकडाउन से परेशान जनता हर पल बस अच्छी ख़बर का इंतज़ार कर रही है. मुश्किल की इस घड़ी में अगर आप भी परेशान हैं, तो फिलहाल ये ख़बर थोड़ी टेंशन ज़रूर कम कर देगी. ख़बर न्यू यॉर्क के Luckily की है, कोरोना के डर के बीच एक कपल ने शादी करके रिश्ते को नया आयाम दिया.
38 वर्षीय Amanda Wheeler और 28 वर्षीय Reilly Jennings ने बीते शुक्रवार को पड़ोसियों और दोस्तों के सामने ‘I Do’ कहकर शादी रचाई. रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों की शादी अक्टूबर में होने वाली थी, पर कोरोना की वजह से इन्होंने जल्दी शादी करने का फ़ैसला किया. इस तरह से शादी करने का एक बड़ा कारण पैसा भी है. Wheeler इटली के जिम में कारते हैं और कोरोना के कारण जिम बंद हैं. इसके साथ ही जिस वेन्यू पर शादी होनी थी, वो भी अनिश्चित काल के बंद किया जा सकता है.
Mayor Bill de Blasio ने जैसे ही ऐलान किया कि मैरिज ब्यूरो अनिश्चित काल के लिये बंद हो सकते हैं. तुरंत Wheeler और Jennings ने मैरिज ब्यूरो जाकर उनकी शादी का सर्टीफ़िकेट ले लिया. हांलाकि, वो किसी परेशानी के सर्टीफ़िकेट पाने में सफ़ल रहे. Jennings का कहना है कि मैं घबरा गई थी, बाहर निकली और किसी भी क़ीमत पर इसे अंजाम देना चाहती थी.
Wheeler और Jennings की शादी में पड़ोसियों और दोस्तों की मौजदूगी ने ख़ुशियां दोगुनी कर दी. Washington Heights के Manhattan Neighborhood के आपर्टमेंट से Wheeler और Jennings के दोस्त Matt Wilson भी इस पल का हिस्सा बने, जो उनके लिये बेहद ख़ुशी की बात थी.
कोरोना के कहर के बीच ये लम्हा भी अलग और सुखद था.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.