Cyclone ‘Biporjoy’ Photos: बिपरजॉय तूफ़ान ने भारत में तबाही मचा रखी है. इस चक्रवात का सबसे पहले आरंभ अरब सागर से हुआ था. ये गोवा से लगभग 850 किमी पश्चिम में और मुंबई से 900 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित था. इस तूफ़ान ने कई राज्यों को तहस-नहस कर रखा है. साथ ही रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि आने वाले कुछ दिनों में ये चक्रवात एक भयानक रूप लेने वाला है. फ़िलहाल सोशल मीडिया पर इस तूफ़ान से जुड़े कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उस भयानक मंज़र की तस्वीरें दिखाते हैं. (Cyclone Biparjoy)-

ये भी पढ़ें: Cyclone Tauktae: इन 25 तस्वीरों में देखिए इस चक्रवाती तूफ़ान के बाद की तबाही का मंज़र

आइए दिखाते हैं आपको चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की तस्वीरें (Cyclone ‘Biporjoy’ Photos)-

कैसे पड़ा ‘बिपरजॉय’ तूफ़ान का नाम

Biparjoy’ बांग्लादेश द्वारा रखा गया नाम था और इस शब्द का अर्थ बंगाली में ‘आपदा’ है. प्रत्येक चक्रवात को Organisation द्वारा दिए गए Alphabetical नामों से पहचाना जाता है और इस बार बांग्लादेश के मेंबर नेशन ने इस नाम का सुझाव दिया था.

ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफ़ान ‘अम्फन’ ने मचाई तबाही! पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की मौत की ख़बर

हर साल की तरह इस साल भी इस गंभीर तूफ़ान ने आस पास के देशों में तबाही मचा रखी है. जिसके कारण लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ रहा है और सरकार ने भी कई ट्रेन भी रद्द कर दी हैं. देखिए तस्वीरें (Destruction By Cyclone Biporjoy Photos)-

https://twitter.com/rakshitanagar28/status/1668297851145981953?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1668297851145981953%7Ctwgr%5E43da179f77f1694606b1f1ddf23140128f3c3475%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fviral%2Fcyclone-biparjoy-viral-videos-show-massive-storm-washing-off-gujarat-mumbai-coasts-8065219.html

‘बिपरजॉय’ महाराष्ट्र, गुजरात और कोस्टल रीजन वाले जगहों को काफ़ी नुकसान पंहुचा चुका है. जिसपर सरकार भी राहत के लिए कदम उठा रही है.