सोने(Gold) और पान(Paan) के शौकीन भारत में बहुत पाए जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए गुड न्यूज़ है. दिल्ली में एक गोल्ड पान बिक रहा है, ये स्पेशल पान कैसे बनता है इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
बात हो रही है दिल्ली के कनॉट प्लेस में Yamu’s पान शॉप की. यहां पर लगभग 100 तरह के पान मिलते हैं. यहीं मिलता है 600 रुपये क़ीमत वाला स्पेशल गोल्ड पान. इसका नाम है रफे़लो गोल्ड पान. इसे कैसे बनाया जाता है और क्या है इसकी ख़ासियत इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें: खाने के बाद अकसर पान खाया होगा, मगर कभी ट्राई की हैं पान से बनी 7 डिशेस और ड्रिंक्स
इस टेस्टी पान में सूखे खजूर, नारियल, इलायची, लौंग, चेरी, मीठी चटनी, मुलेठी, गुलकंद, चॉकलेट डालकर उसे सोने के वर्क के साथ सर्व किया जाता है. ये पान क्यों इतना ख़ास है आप इस महिला की ज़ुबानी सुन लीजिए:
ये भी पढ़ें: मुंह में पान दबाकर ‘जी हां’ बोलने वालों दुनियाभर में फ़ेमस इन 8 पान का स्वाद लिया है?
गोल्ड पान वाला ये वीडियो आजकल इंस्टाग्राम पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसे बेस्ट पान तो कुछ इसे महंगा बता रहे हैं. आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:
अब कमेंट बॉक्स में हमसे इस रफे़लो गोल्ड पान को लेकर अपने विचार भी शेयर कर दीजिए.