क्या आपने कभी किसी जानवर को भगवान की भक्ति में लीन होते हुए देखा है? ज़ाहिर सी बात है कि जवाब न ही होगा. अब मिलिये एक ऐसे कुत्ते से जो 13 अयप्पा भक्तों के साथ 480 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा कर चुका है. इस आवारा कुत्ते की तस्वीर और कहानी सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर की जा रही है. 

punjabkesari

रिपोर्ट के अनुसार, बीते 31 अक्टूबर को भक्तों ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला से पैदल यात्रा शुरू की थी. वहीं इन तीर्थयात्रियों के साथ-साथ ये कुत्ता भी चिक्कमगलुरु ज़िले के कोट्टिघारा पहुंच गया. 

jagran

वहीं जब इस बारे में तीर्थयात्रियों से बात की गई, तो उनमें से एक का कहना है कि ‘हमने पहले कुत्ते को नोटिस नहीं किया. हम पैदल चल रहे थे. कुत्ता घंटों तक हमारे साथ चलता रहा, जिसे देख कर हम हैरान थे. इसके बाद हम समझ गये कि वो हमारे साथ सबरीमाला आना चाहता है. हम उसे खाना खिला रहे हैं. हर साल हम तीर्थयात्रा के लिये निकलते हैं, पर इस बार ये अनुभव ख़ास और नया रहा.’ 

ANI द्वारा पोस्ट किये वीडियो इस वीडियो पर अब तक 17 हज़ार से ज़्यादा Views और हज़ार से ज़्यादा Likes आ चुके हैं. 

इस वीडियो से एक चीज़ तो साफ़ है कि जानवर बोल भले ही न पायें, पर हां बिन बोले भक्ति करना बाखूबी जानते हैं. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.