Dubai’s First Supermodel Robot Café: दुबई में पहले सुपरमॉडल रोबोट कैफ़े की शुरुआत 2023 में होने वाली है. जिसका नाम “Donna Cyber Café” है. वैसे तो टेक्नोलॉजी ने पिछले कुछ वर्षों में बहुत तरक्की कर ली है. साथ ही ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब रोबोट ने इंसानों स्थान लिया है.

timesnow

आजकल फ़ैक्टरी और होटल में भी रोबोट ने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं. लेकिन सुपरमॉडल रोबोट का कॉन्सेप्ट पहली बार दुबई में शुरू हुआ है. जहां सुंदर और आकर्षक रोबोट सुपरमॉडल आपके सामने खाना पेश करेंगी. चलिए इसी क्रम में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस कैफ़े के बारे में विस्तार से बताएंगे.

ये भी पढ़ें- दुबई में खुला पहला भव्‍य हिंदू मंदिर, देखिए इसकी ये 10 ख़ूबसूरत तस्वीरें

चलिए देखते हैं दुबई के पहले सुपरमॉडल रोबोट कैफ़े की तस्वीरें (Dubai’s First Supermodel Robot Café)-

दुबई में जल्द ही “Donna Cyber Café” नाम का कैफ़े शुरू होने वाला है. जिसमें अब से कोई इंसान कर्मचारी नहीं बल्कि सिर्फ़ सुपरमॉडल रोबोट कर्मचारी होंगी. साथ ही आप उनको देखकर पता नहीं लगा पाएंगे कि वो रोबोट है या इंसान है. देखिये तस्वीरें-

https://twitter.com/AsadAhm14425881/status/1604011583448940545?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1604011583448940545%7Ctwgr%5Ed541944a5d7857eb2d1390116b2e653d165c8f9f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatimes.com%2Ftrending%2Fsocial-relevance%2Fdubai-donna-cyber-cafe-with-supermodel-robot-to-open-next-year-587951.html

इस कैफ़े की शुरुआत 2023 में होगी. लेकिन UAE में भविष्य में और भी ऐसे कैफ़े की शुरुआत होगी. जहां रोबोट को ज़्यादा महत्व दिया जाएगा.

ये सुपरमॉडल रोबोट रूस से Import होंगी

https://twitter.com/marwasawan3/status/1581782194111991808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1581782194111991808%7Ctwgr%5Ed541944a5d7857eb2d1390116b2e653d165c8f9f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatimes.com%2Ftrending%2Fsocial-relevance%2Fdubai-donna-cyber-cafe-with-supermodel-robot-to-open-next-year-587951.html
indiatimes
indiatimes
indiatimes
indiatimes

मेकर्स ने बताया कि इन सुपरमॉडल रोबोट्स का आयात रूस से होगा. इन सुपरमॉडल का नाम Robo-C2 होगा. जिसे रोबॉटिक्स कंपनी RDI Robotics बनाएगी. इन सुपरमॉडल को और भी दिलचस्प बनाने के लिए, इसमें ऐसे फ़ीचर्स लगाएंगे कि वो कस्टमर्स से बात भी करेगी और उन्हें एंटरटेन भी करेंगी.

वाह! क्या आप इस कैफ़े के फ़ीचर्स पसंद आए?