दक्षिण अफ़्रीका के बोत्सवाना से एक मन विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, बोत्सवाना में 350 से अधिक हाथी मृत पाए गए हैं. अफ़सोस की बात है कि हाथियों के गढ़ में मासूम हाथियों की मौत कैसे हुई ये सभी के लिये रहस्य है. सरकार द्वारा अचानक हुई हाथियों की मौत की जांच की जा रही है. 

जांच के बाद ही ये पता चल पायेगा कि हाथियों की मौत किसी ज़हरीली चीज़ से हुई है या किसी अज्ञात बीमारी से. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ज़्यादातर हाथी पानी के पास मृत पाये गये हैं. मई की शुरूआत में भी Okavango Delta में मृत हाथियों के समूह की फ़ोटोज़ सामने आई थीं. महीने के अंत में मरने वाले हाथियों की संख्या 169 थी. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जून तक ये संख्या दो गुनी हो गई और मरने वाले 70 प्रतिशत हाथी पानी के पास पाये गये. 

वन्यजीव और राष्ट्रीय उद्यान विभाग के प्रमुख पशु चिकित्सा अधिकारी Mmadi Reuben ने Reuters से बात करते हुए कहा कि पहला मामला सामने आने के बाद ही सरकारी जांच टीम जांच में जुटी हुई है. रिपोर्ट के अऩुसार, बोत्सवाना में हाथियों की आबादी लगभग 80 हज़ार से 1.30 लाख के बीच है. हांलाकि, शिकार की वजह से हाथियों की संख्या में कमी आई है. वहीं अगर इन हाथियों की मौत किसी बीमारी के कारण हुई है, तो ये चिंताजनक विषय है. 

पिछले साल बोत्सवाना ने हाथियों के शिकार को वैध कर दिया था, जिनमें से 70 हाथियों को क़ानूनी तौर पर मार दिया गया था. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.