Faridabad Couple Who Sells Rajma And Kadhi Chawal: ज़िंदगी कब और कौन सा नया मोड़ ले ले, ये कोई नहीं जानता. कोविड-19 के दौरान बहुत से बिज़नेस का नुक़सान हुआ था. लोगों की सालों की कमाई मिट्टी में मिल गई थी. ऐसा ही कुछ फ़रीदाबाद के इस कपल के साथ भी हुआ. उसके बाद वो राजमा और कढ़ी चावल बेचते नज़र आ रहे हैं. लेकिन उनके इस बिज़नेस को शुरू करने के पीछे एक कहानी है. जो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे-

ये भी पढ़ें: कार के ज़माने में बैलगाड़ी पर जाती दुल्हन से हैरान हुए लोग, ओडिशा के इस कपल की कहानी है दिलचस्प

चलिए जानते हैं क्यों शुरू किया फ़रीदाबाद के कपल ने फ़ूड बिज़नेस-

किसी भी काम को शुरू करने की कोई उम्र नहीं होती. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें मजबूरी में अपना प्रोफ़ेशन बदलना पड़ता है. ऐसा ही कुछ फ़रीदाबाद के कपल के साथ हुआ. देखिए वीडियो-

https://www.instagram.com/reel/CqIjDnaJDDB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=00e5304c-cdf7-4f61-b337-de4feb3ecc79

इस वीडियो इस आदमी ने बताया कि इनकी एक प्रिंटिंग प्रेस हुआ करती थी. लेकिन कोविड-19 में वो डाउन हो गई. बाद में अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए उन्होंने काफ़ी समय तक एक कंपनी में भी काम किया. लेकिन उनके ख़र्चे पूरे नहीं हो पा रहे थे, इसीलिए उनके दिमाग में ये आइडिया आया. कपल ने बताया कि उन्हें खाना बनाना बहुत पसंद था. इसीलिए अपने हुनर के दम पर आज ये कपल कढ़ी और राजमा चावल बेचते हैं.

ये भी पढ़ें: समोसा बेच कर लाखों रुपये रोज़ कमा रहा ये कपल, पढ़ें Samosa Singh की Success Story

अगर हम खाने की बात करें तो ये कपल कढ़ी चावल और राजमा चावल बेचते हैं. जिसकी क़ीमत मात्र 40 रुपये है. अगर आप भी उनके इस छोटे से रोड साइड स्टॉल पर स्वादिष्ट कढ़ी और राजमा चावल का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं. तो पता नोट कीजिये-

Greenfield Colony Near Gate No. 5 Faridabad

हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए. ये इस कपल ने सिखा दिया.