सोशल मीडिया के ज़माने में कुछ भी तेज़ी से वायरल हो जाता है. जैसे हाल ही में एक मछली की ख़बर वायरल हुई है, जिसका चेहरा इंसानों जैसा है. ये मछली चीन के एक गांव के तालाब में तैरते हुए मिली है. आस-पास के लोगों ने जैसे ही इसे देखा इसका वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर शेयर कर दिया.
14 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं इस इंसानी चेहरे वाली मछली को. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हज़ारों लोग शेयर कर चुके हैं.
Timesnownews के अनुसार,
इस मछली को चीन के मिलाओ गांव के तालाब में एक शख़्स ने तैरते हुए देखा. इसके बाद वहां मौजूद एक महिला ने इसका वीडियो को बनाकर सबसे पहले चाइनीज़ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो (Weibo) पर शेयर किया था. इसके बाद इसे ट्विटर, फ़ेसबुक और यूट्यूब पर भी शेयर किया है.
This carp has a human face 😳 pic.twitter.com/okT67Zyo4v
— The Unexplained (@Unexplained) November 8, 2019
इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
— Eleni🌵 (@SeaPrickle) November 9, 2019
@XboxJuan4K pic.twitter.com/4CxxgpHnIL
— Calico DeClisson (@TMZACA80) November 8, 2019
Kisi mantravadi me shrap dediya hoga usi Karan ye insan machli rup leliyahain.dhekho kese Bahar nikalnekeliye try Kar rahahe ..#eis dhuniya me aur Kya Kya mysterious Hain bagvan Jo manushya ke soch se bi par hain
— Prashanth Akash (@prashanthakash1) November 10, 2019
ऐसी ही News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.