सोशल मीडिया के ज़माने में कुछ भी तेज़ी से वायरल हो जाता है. जैसे हाल ही में एक मछली की ख़बर वायरल हुई है, जिसका चेहरा इंसानों जैसा है. ये मछली चीन के एक गांव के तालाब में तैरते हुए मिली है. आस-पास के लोगों ने जैसे ही इसे देखा इसका वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर शेयर कर दिया. 

https://www.youtube.com/watch?v=cFD5K2mET9k

14 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं इस इंसानी चेहरे वाली मछली को. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हज़ारों लोग शेयर कर चुके हैं.

Timesnownews के अनुसार,

इस मछली को चीन के मिलाओ गांव के तालाब में एक शख़्स ने तैरते हुए देखा. इसके बाद वहां मौजूद एक महिला ने इसका वीडियो को बनाकर सबसे पहले चाइनीज़ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो (Weibo) पर शेयर किया था. इसके बाद इसे ट्विटर, फ़ेसबुक और यूट्यूब पर भी शेयर किया है. 

इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

ऐसी ही News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.