लॉकडाउन में जितना ज़रूरी खाना और बाकि सामान है, उतना ही ज़रूरी महिलाओं के लिये सैनिटरी नैपकिन भी है. महिलाओं की इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के अधिकारियों ने कमर कस ली है. दरअसल, लखनऊ ज़िला प्रशासन ने महिलाओं का मुफ़्त सैनिटरी नैपकिन, साबुन और हैंड सैनिटाइज़र देने का निर्णय लिया है. 

cgtrader

ज़िला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश का कहना है कि ज़रूरमंद महिलाओं को 6 ‘सखी’ वैन के माध्यम से ये तीनों चीज़ें पहुंचाई जायेंगी. इसके साथ ही महिलाएं चाहें, तो आवश्यकता की चीज़ों का लाभ लेने के लिये हेल्पलाइन नबंर पर भी कॉल कर सकती हैं. 

News18

अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां लॉकडाउन के दौरान महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन नहीं मिल पा रहे हैं. उन क्षेत्रों का एक रूट चार्ट तैयार किया गया है. इस चार्ट के ज़रिये वैन से महिलाओं को नैपकिन, साबुन और सैनिटाइज़र दिये जायेंगे. 

लखनऊ की तरह बाकि शहरों को भी महिलाओं की इस ज़रूरत पर सोचना चाहिये.  

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.