167 साल के इतिहास में ऐसा पहली दफ़ा होगा, जब टिकट चेक करने वाला स्टॉफ़ काले कोट और टाई में नहीं दिखाई देगा. टिकट चेकिंग स्टॉफ़ काले कोट और टाई की जगह अब दस्ताने, मास्क और PPEs पहन कर टिकट चेक करेगा. इसके अलावा टिकट चेकिंग Magnifying ग्लासेज से की जाएगी. रेलवे के नये दिशा-निर्देश कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिये जारी किये गये हैं. 

thebetterindia

1 जून से भारतीय रेलवे ने 100 नई ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. रेलवे के नये नियमों के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने/कम करने के लिये टीटीई कर्मचारियों को टाई और कोट से दूर रहने के लिये कहा जा सकता है. हांलाकि, इस दौरान वो अपने नाम और पदनाम वाला अंकित बैज पहनेंगे. 

thelogicalindian

इसके साथ ही उन्हें पर्याप्त मात्रा में मास्क, फे़स शील्ड्स, हैंड ग्लव्स, हेड कवर, सैनिटाइज़र और साबुन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वो अपनी ड्यूटी ढंग से निभा पाएं. दिशा-निर्देशों में ये भी कहा गया कि TTEs रेलवे द्वारा मुहैया कराये जा रहे उपकरणों का ढंग से उपयोग कर रहे हैं या नहीं, ये देखने के लिये बीच-बीच में जांच भी की जाएगी. 

सर्तक रहें, सावधान रहें और कोरोना को मात दें. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.