जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री 54 वर्षीय थॉमस शाएफ़र को शनिवार की सुबह फ़्रैंकफ़र्ट के पास एक रेलवे लाइन पर मृत पाया गया. पुलिस के मुताबिक़ ये मामला ख़ुदकुशी का है.

पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है,

जांच के आधार पर ये ख़ुदकुशी का मामला लग रहा है उनकी आत्महत्या के पीछे मौजूदा मुश्किल हालात हैं.
nypost

जर्मन मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार,

थॉमस शाएफ़र ने इसी हफ़्ते कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया था. 

Frankfurter Allgemeine Tsing के अनुसार,

 अपनी जान लेने से पहले शाएफ़र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था.
thedailystar

वॉल्कर बॉफ़ियर (Volker Bouffier) ने कहा,

शाएफ़र लंबे समय से कोरोना वायरस की वजह से तनाव में थे. उनकी सबसे बड़ी चिंता यही थी कि क्या वो लोगों की उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे? या वो ज़रूरतमंदों को आर्थिक मदद मुहैय्या करा पाएंगे. इस आपदा से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था और इस बात से वो बहुत हताश हो चुके थे. इसी वजह से वो हमें छोड़कर चले गए. इस ख़बर ने हमें सदमे में डाल दिया है. 

जर्मनी की संघीय और राज्य सरकारों ने COVID-19 के प्रसार को धीमा करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल लाइफ़ को रोक लोगों की सहायता करने के लिए कई पैकेज तैयार किए हैं. 

asiantribune

आपको बता दें, शाएफ़र एक दशक तक हेस्से के राज्य वित्त मंत्री रहे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.