लॉकडाउन खुलने के बाद क्या-क्या करना है उसकी लिस्ट तो बना ली होगी? इसमें सबसे ऊपर होगा ट्रैवलिंग क्योंकि घर में बंद रह-रह कर जी तो ऊब गया होगा. मगर आपके लिए एक दुखभरी ख़बर लाए हैं. अगर आपने अपनी लिस्ट में गोवा को शामिल किया है तो अभी डिलीट कर दीजिए. नहीं तो, लॉकडाउन खुलने के बाद गोवा जाने का सपना टूटेगा तो दुख होगा.
दरअसल, गोवा सरकार अब अपनी टूरिज़्म पॉलिसी में कुछ बदलाव कर रही है. इसके तहत गोवा में सिर्फ़ अमीरों को एंट्री मिलेगी.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना है,
राज्य सरकार अब केवल अमीर टूरिस्टों को ही आने की इजाज़त देगी. हम गोवा में भीड़ नहीं बढ़ाना चाहते. राज्य अब किफ़ायती और कम बजट वाले टूरिस्टों से दूर ही रहेगा.
The Times of India के अनुसार, ‘टूरिज़्म मिनिस्टर मनोहर अजगांवकर ने The Statesman को बताया,
हमें अपने पर्यटन को फिर से शुरू करने के लिए गोवा को फिर से 1960 वाला गोवा बनाना होगा। 1960 का गोवा बहुत ख़ूबसूरत था और अब 2020 में 8 मिलियन से अधिक पर्यटकों के साथ ये अलग लगता है
#Goa will have to re-invent its tourism profile and go back to the pristine 1960s, to get the industry back on its feet, Tourism Minister Manohar Ajgaonkar (@BabuAjgaonkar) said on Thursday. pic.twitter.com/4DIXeFwqxs
— IANS Tweets (@ians_india) May 7, 2020
उन्होंने आगे कहा,
हम विशेषज्ञों के साथ मिलकर नई पॉलिसी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. गोवा को 1960 के दशक में वापस ले जाना है. इसलिए हम नहीं चाहते हैं कि नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले, सड़कों पर खाना बनाने वाले और समुद्र तटों पर शोरगुल करने वाले पर्यटकों को यहां एंट्री दी जाए. हम अमीर पर्यटकों को एंट्री देंगे, जो गोवा की संस्कृति को समझें और इसकी ख़ूबसूरती को बरकरार रखें.
हमें शून्य से शुरुआत करनी होगी. वर्तमान में हम शून्य वाले चरण में हैं. जब तक राज्य-से-राज्य स्तर की यात्रा हो जाती है, तब तक हम कुछ नहीं कर सकते. ऐसा तभी संभव है जब वैक्सीन का आविष्कार कर लिया जाए या इलाज मिल जाए, तब गोवा में पर्यटन शुरू हो जाएगा.
इस न्यूज़ की भनक लगते ही, देसी और मिडिल क्लास लोगों ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल दी.
So Goa will only be open for wealthy people ? Dear Pramod Sawant think this through again as over 70 percent of the tourists to Goa are budget travellers .
— Elvin Johnson (@ElvinJohnson07) May 9, 2020
@BabuAjgaonkar hello sir. Is it true that you only want to focus on wealthy travelers to Goa and not the budget traveler? When I’m in India I have spent as much as Rs 24,000 and as little as Rs 1600 on a hotel room. I think it would be a mistake to overlook travelers like myself.
— Rich (@RichDavis67) May 8, 2020
This is nothing less than utter discrimination on the basis of wealth and income. Don't behave like Britishers. Goa is anyway more costly than any other Indian state for tourists. Stranded tourists in Goa Today are being demanded in excess of 24k to be driven to Mumbai by taxi
— sanjay (@the_lone_priest) May 9, 2020
Can you ever go back in time? Rather than focus on a return to past glories, Goa should look to creating a new tourism paradigm. #futureoftravel | Goa Tourism To Reinvent With 1960s Charm And ‘Wealthy Tourists’https://t.co/X8fam99sHf
— Keith J Fernandez (@withazed) May 11, 2020
@BabuAjgaonkar Can you please explain what does you statement saying only wealthy tourist will be allowed to visit Goa? Being an Indian and as Goa is part of India I do not think you can stop Indian tourists from visiting Goa based on their bank balance.
— surya tej (@suryamailz) May 13, 2020
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.