सिगरेट का पैकेट जब खरीदते हैं तो उसमें साफ़ लिखा होता है 'Cigarette Smoking Is Injurious To Health'. इसके अलावा इसके दुष्परिणामों को दिखाती एक तस्वीर भी होती है. Ministry of Health and Family Welfare ने अब इस फ़ोटो और इस पर लिखी लाइन दोनों को बदलने आदेश दे दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बार एक नहीं, बल्कि दो फ़ोटो जारी की हैं. इनमें से पहली फ़ोटो को 1 सितंबर 2020 से छापना ज़रूरी होगा, जो 1 साल तक मान्य होगी. पहली फ़ोटो के अमान्य होने के बाद दूसरी फ़ोटो 1 सिंतबर 2021 से छापनी होगी. अगर कोई निर्माता या कंपनी ऐसा नहीं करती तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इन फ़ोटोज़ पर इस बार 'तंबाकू से दर्दनाक मौत होती है' लिखा होगा.
सिगरेट के पैकेटों में ये बदलाव तंबाकू-सिगरेट (पैकेजिंग एंड लेबलिंग) संसोधन नियम 2020 के मुताबिक़ किया गया है. ये संशोधन तम्बाकू और सिगरेट दोनों के पैकेट पर 1 सितंबर 2020 से लागू होगा.
Union Ministry of Health and Family Welfare has issued a notification specifying new health warnings on tobacco products packs. pic.twitter.com/flv8IGDT10
— ANI (@ANI) May 4, 2020
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.