नियाग्रा फ़ॉल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित है. ये अमेरिकन फ़ॉल्स, हॉर्सशू फ़ॉल्स और ब्राइडल वील फ़ॉल्स से बना है. इसके बारे में एक बहुत ही आश्चर्यजनक बात सामने आई है. 

grayline

दरअसल, हुआ ये है कि अगस्त 1918 में नियाग्रा नदी में एक नाव टूटकर फंस गई थी, तब से लेकर आजतक ये ना किसी भी लहर से हिली नहीं है. मगर 31 अक्टूबर को आए लहरों के तेज़ बहाव और हवाओं के चलते ये नाव हिलने के साथ-साथ 151 मीटर तक आगे बह गई. नाव का इसतरह से हिलना वहां के अधिकारियों के लिए बहुत चौंकाने वाला था.   

travelandleisure

इस नाव के बारे में नायग्रा पार्क की वेबसाइट पर लिखा गया है कि ये सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. लोग दूर-दूर से नदी के बीचों-बीच फंसी इस नाव को देखने के लिए आते हैं. 

abcnews

आपको बता दें, इस भयानक तूफ़ान ने सिर्फ़ इस नाव को ही नहीं हिलाया था, बल्कि हाइड्रो वन पावर प्लांट के बंद होने से क़रीब 98 हज़ार से ज़्यादा लोगों के घरों की बिजली भी चली गई थी.

News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.