Bowenpally Sabzi Mandi: सब्ज़ी मंडी तकरीबन हर शहर में होती है, जहां से पूरे इलाके को सब्ज़ियां पहुंचाई जाती है. अब यहां भारी मात्रा में फल-सब्ज़ियों का पहुंचना और इनका खराब होना आम बात है. इस वेस्ट को समय पर नहीं निपटाया तो ये बीमारियों का कारण भी बन जाता है. 

Bowenpally Sabzi Mandi
bowenpally

ऐसे में बहुत सी एनर्जी और पैसा इस वेस्ट को मैनेज करने के लिए ख़र्च हो जाता है. मगर हैदराबाद की एक सब्ज़ी मंडी ऐसी है जो इस वेस्ट से पैसे कमा रही है और रौशन कर रही कई घर. 

ये भी पढ़ें: कानपुर केवल ‘चमड़े’ और ‘पान की पीक’ के लिए ही नहीं, अपने इन 11 Markets के लिए भी मशहूर है

बोवेनपल्ली मार्केट (Bowenpally Sabzi Mandi)

Bowenpally Sabzi Mandi
The News Minute

Waste से Weath बना रही है ये सब्ज़ी मंडी तेलंगाना के बोवेनपल्ली में है. यहां ऑर्गेनिक वेस्ट यानी सड़ी फल-सब्ज़ियों की मदद से बिजली के उत्पादन के साथ ही बायोगैस भी बनाई जा रही है. इनकी मदद से 100 स्ट्रीट लाइट्स, 170 दुकानें, प्रशासनिक भवन आदि को बिजली सप्लाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों पता है किसके नाम पर पड़ा है आपके फ़ेवरेट ‘ख़ान मार्केट’ का नाम और क्या है इसका इतिहास?

बायोगैस से चलती है कैंटीन

Bowenpally Sabzi Mandi
Christian 

इससे बिजली की खपत की बचत तो हो ही रही है साथ में पैसा भी बच रहा है. यही नहीं इससे बनने वाली बायोगैस से बोवेनपल्ली सब्ज़ी मंडी में मौजूद कैंटीन में इस्तेमाल किया जाता है. यहां रोज़ाना क़रीब 700 लोगों के लिए खाना पकाया जाता है.

पीएम भी कर चुके हैं तारीफ़

Bowenpally Sabzi Mandi
The New Indian Express

यही नहीं वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में अधिकतर महिलाएं काम कर रही हैं. इस तरह कई लोगों को ये रोजग़ार भी उपलब्ध करवा रहा है. इस प्लांट से कमाई के साथ ही पर्यावरण को भी बचाया जा रहा है. ऑर्गेनिक वेस्ट से जैविक खाद भी बनाई जाती है, जिसे मंडी में आने वाले किसान ही ख़रीद लेते हैं. पीएम मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में इस सब्ज़ी मंडी की तारीफ़ की थी.

ऐसे हुआ था शुरू

Bowenpally Sabzi Mandi
The Hindu

दूसरी सब्ज़ी मंडियों की तरह ही बोवेनपल्ली के व्यापारी भी वेस्ट से परेशान थे. इसका निपटारा करना बड़ा मुश्किल हो रहा था. तब उन्होंने सीएसआईआर-आईआईटी के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला. इस तरह शुरू हुआ वेस्ट से ऊर्जा बनाने और पैसे बनाने का काम.

Bowenpally Sabzi Mandi
Telangana Today

इस प्लांट में रोज़ाना 10 टन फल और सब्ज़ियों के अवशेषों को बायोगैस और बिजली में परिवर्तित किया जाता है. इसके लिए आस-पास की मंडियों से भी वेस्ट इकट्ठा करते हैं. इसकी सफलता के बाद राज्य प्रशासन आने वाले समय में इस तरह के कई और प्लांट खोलने की योजना बना रहा है.