IAS and IPS Officers Who Are Entrepreneurs: सिविल सर्विसेज में जाना तकरीबन हर भारतीय युवा का सपना होता है. इसे हासिल करने के लिए UPSC की परीक्षा को पास करना होता है. उसके इंटरव्यू और कड़ी ट्रेनिंग. तब जाकर देश को होनहार IAS और IPS अफ़सर मिलते हैं. 

वहीं कुछ ऐसे उदाहरण भी मौजूद हैं जिन्होंने ये प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी ठुकरा दी और बन गए Entrepreneurs. उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए ऐसा किया. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही अफ़सरों के बारे में जिन्होंने ब्यूरोक्रेसी की ठाठ-बाट छोड़ अपनाई बिज़नेसमैन बनने की कठिन राह. (Businessman IAS and IPS)

IAS IPS Officers Who Are Entrepreneurs

ये भी पढ़ें: देश की वो 10 महिला IAS अफ़सर, जिनकी लीडरशिप हमें दिन-रात इंस्पायर करती है

1. डॉ. सैयद सबहत अज़ीम (Dr. Syed Sabahat Azim)

Syed Sabahat Azim
ummid

सैयद साहब 2000 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. इन्होंने लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए नौकरी से इस्तीफा दे दिया. अब वो Glocal Healthcare Systems नाम की हेल्थकेयर चेन चलाते हैं. इनके हेल्थ केयर में ऐसी मशीन डिज़ाइन की गई है जो क़रीब 40 बीमारियों को तुरंत पकड़ने में डॉक्टर की हेल्प करती है.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं IPS Amit Lodha, जिनकी ज़िंदगी पर बनी है Web Series ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’

2. रोमन सैनी (Roman Saini)

Roman Saini
StarsUnfolded

रोमन सैनी ने UPSC Civil Services Exam 2014 को पहले ही अटेंप्ट में क्लीयर कर लिया था. इससे पहले वो MBBS करने के बाद बतौर रेजिडेंट डॉक्टर काम कर रहे थे. इन्हें मध्य प्रदेश में बतौर कलेक्टर नियुक्ति मिली थी. मगर इसके कुछ समय बाद इन्होंने ये नौकरी भी छोड़ दी और शुरू किया Unacademy. ये एक वेबसाइट और App है जो IAS, इंजीनियर, डॉक्टर आदि के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कोचिंग, वेबिनार, ट्यूटोरियल प्रदान करती है.

3. राजन सिंह (Rajan Singh)

Rajan Singh
DNA India

राजन सिंह ने आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट होने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी. पास होने के बाद इन्होंने 3 साल तक तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य किया. इसी तरह 5 साल और काटे लेकिन फिर कुछ समय बाद ConceptOwl नाम की एक वेबसाइट खोल ली. ये टीचर लेस ऑनलाइन क्लास प्लेटफ़ार्म है. ये विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी करवाती है.

4. प्रवेश शर्मा (Pravesh Sharma)

Pravesh Sharma
YouTube

ये मध्य प्रदेश कैडर के 1982 बैच के IAS अधिकारी हैं. इन्होंने 2016 में सर्विस से रिटायरमेंट लेकर Sabziwala नाम का स्टार्टअप शुरू किया. ये एक खुदरा फल और सब्ज़ियों की चेन है, जो किसानों से सीधे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण ताज़ा उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है.

5. संजय गुप्ता (Sanjay Gupta)

sanjay gupta ias
Prokerala

संजय गुप्ता 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इन्होंने 2002 में रिटायरमेंट ले ली थी और अडाणी ग्रुप के साथ कुछ साल काम किया. इसके बाद ख़ुद की लग्ज़री होटल चेन Cambay को Neesa Group के तहत लॉन्च की. इस ग्रुप में अब Neesa Leisure, Neesa Infrastructure, Neesa Financial Services, Neesa Agritech And Food, Orient Spa, Neesa Technologies, Neesa Township जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. 

6. जी.वी. राव (G.V. Rao)

GV Rao
Sulekha

ये एक रिटायर्ड सिविल सर्वेंट हैं. इन्होंने Learning Space Educational Services Private Limited (LSES) की स्थापना की है. ये एक टीचिंग कंपनी है जो CSE की तैयारी कर रहे छात्रों को किफ़ायती दाम में कोचिंग देती है. इनकी वेबसाइट और App दोनों उपलब्ध है.

7. विवेक कुलकर्णी (Vivek Kulkarni)

vivek kulkarni ias
India Today

1979 बैच के आईएएस अधिकारी हैं विवेक कुलकर्णी. इन्होंने 22 सरकारी नौकरी करने के बाद रिटायरमेंट ले ली और Brickwork India नाम की कंपनी स्थापित की. ये एक आउटसोर्सिंग फ़र्म है जो वैश्विक कंपनियों को वर्चुअल असिस्टेंट प्रदान करती है. इनकी Brickwork Ratings नाम की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी भी है. इनके 116 देशों में ग्राहक हैं.

इन बिज़नेस के ज़रिये भी ये देश की सेवा कर रहे हैं.