नया साल आ गया है. नए साल में कुछ नए मेहमान भी दुनिया में आए. इस साल पूरी दुनिया में लगभग 4,00,000 बच्चों ने जन्म लिया. Unicef के अनुसार, इस साल जन्में बच्चों की संख्या 3,92,078 है. अगर United Nations Children’s Agency की मानें तो भारत में जन्में बच्चों की संख्या 67,385 है. ये आंकड़ा अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले नए साल में कभी इतने बच्चों ने जन्म नहीं लिया. इन बच्चों में 17 प्रतीशत भारत के हैं. इसके अलावा चीन दूसरे नम्बर पर है यहां जन्में बच्चों की संख्या 46,299 है.

dailyhunt

इस लिस्ट में नाइजीरिया, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, अमेरिका, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और इथियोपिया भी शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में पैदा होने वाले कुल बच्चों का लगभग 50 प्रतिशत इन्हीं 8 देशों में है. 

khabaruttarakhand

आपको बता दें, 2020 में जो बच्चे जन्में हैं उनमें से सबसे पहले बच्चे ने पैसिफ़िक के फ़िजी में जन्म लिया, तो वहीं पहले दिन के आख़िरी बच्चे ने अमेरिका में जन्म लिया.

News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.