कहते हैं किस्मत कभी भी खुल सकती है. फिलहाल किस्मत खुली है डांसरी गांव के मूक-बधिर युवक लालू की. 27 वर्षीय लालू देश का पहला मूक-बधिर सरपंच बनने को तैयार है. 

telegraphindia

SDM प्रतुल सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इंदौर से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित डांसरी गांव को हाल ही में ग्राम पंचायत का दर्जा मिला है. इस गांव में करीब एक हज़ार लोग रहते हैं. वहीं आगामी चुनावों को देखते हुए सरपंच पद के लिये अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट्स को आरक्षित किया गया है. 

nationalgeographic

हांलाकि, अभी राज्य में ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पर इसे लेकर गांववालों के मुताबिक, लालू का निर्विरोध सरपंच निर्वाचित होना तय हो चुका है. वो अनुसूचित जनजाति वर्ग का इकलौता प्रत्याशी है, जो कि चुनावों के लिये पूरी तरह से तैयार हो चुका है. ख़बर के अनुसार, बचपन में ही लालू के माता-पिता गुज़र गये थे और पिछले 20 सालों से वो डांसरी के एक परिवार के साथ रहकर खेती का काम करता है. 

ibtimes

सरपंच बनने के लिये तैयार लालू किसानों के कल्याण में काम करना चाहता है. इसके अलावा गांव की सड़कें बनवाना भी उसकी प्राथमिकता है. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.