कल वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया. मीडिया हो या सोशल मीडिया हर तरफ दोनों ही टीमों की तारीफ़ हो रही है. साथ ही हर कोई बुमराह और मोहम्मद शमी की तारीफ़ भी कर रहा है. कांटे की टक्कर वाले इस मैच में शमी हैट्रिक लगाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं. इस मैच में और भी बहुत कुछ ख़ास हुआ.
लेकिन जब लोग इंडिया Vs अफ़ग़ानिस्तान के इस मैच में खोय हुए थे, तब दूसरी तरफ देश की महिलायें एक नया इतिहास रच रहीं थीं. आपको बता दें, भारतीय महिला रग्बी टीम ने कल अपना पहला International XVs का विजेता बन कर इतिहास रच दिया है.
Asia Rugby Women’s Championship Division 1 में भारतीय महिला रग्बी टीम ने सिंगापुर की टीम को 21-19 से मात देकर ये ऐतिहासिक जीत हासिल की है.
कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में इंडिया की सुमित्रा नायक ने आखिर के चंद मिनटों में ज़बरदस्त पैनल्टी किक मारकर भारत को जीत दिलाई. टारगेट तक पहुंचने के लिए सिंगापुर टीम के पास केवल 3 मिनट थे, लेकिन भारत टीम आगे बढ़ गई जीत हासिल की.
भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही, और अपनी इस ऐतिहासिक जीत के लिए जश्न भी मनाया.
The power of rugby! This is worth seeing again @rugbyindia women have recorded their first 15s victory at international level @brettgosper @rahulbose1 pic.twitter.com/Amw70O7oVk
— Asia Rugby (@asiarugby) June 22, 2019
इस मैच में भारतीय टीम उस समय बढ़त में आई, जब स्वीटी कुमाई ने पहले हॉफ़ में दो गोल दागे. लेकिन इसके तुरंत बाद ही सिंगापुर ने गोल के साथ वापसी की. इसके बाद इंडिया को मैच को अपने पक्ष में करने के लिए तीसरे गोल की ज़रूरत थी.
Incredible achievement for @RugbyIndia women’s 15s team.
— World Rugby (@WorldRugby) June 22, 2019
The first of many to come 💪 https://t.co/aFKKByxtmK
लेकिन नायक ने सेकंड हॉफ़ में बेहतरीन पेनल्टी किक को भारत की ऐतिहासिक जीत में बदल दिया.
भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत ने देश में दूसरे खेलों पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया है. भारतीय महिलाओं की इस जीत के बाद ये उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में देश की महिलायें ऐसी और भी कई जीत हासिल करेंगी.