एक ओर जहां हर तरफ़ कोरोना से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर दुबई से अच्छी ख़बर आई है. रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में 7 साल के बच्चे की लॉटरी लग गई है. लॉटरी में उसने 10 लाख 

economictimes

डॉलर जीते हैं. लॉटरी में इतनी मोटी रकम जीतने वाला ये बच्चा भारतीय है, जो कि अजमन में रहता है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 10 लाख डॉलर जीतने वाले इस बच्चे के पिता पिछले 27 साल से दुबई में ही रहे हैं. 

indiatimes

कपिलराज कनकराज ने लॉटरी की ये टिकट अपने 7 वर्षीय बेटे के लिये ही ली थी. कनकराज तमिलनाडु निवासी हैं और उन्होंने ये टिकट बीते 21 फरवरी को ख़रीदी थी. लॉटरी का टिकट नबंर 4234 बताया जा रहा है. 

nationaltoday

मीडिया से बातचीत के दौरान कनकराज ने बताया कि उन्होंने पहली दफ़ा लॉटरी की टिकट ख़रीद कर भाग्य आज़माया था. उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी लॉटरी लग गई है. इसके साथ ही उन्होंने दुबई फ़्री का शुक्रिया भी अदा किया है. लॉटरी के पैसे को वो अपने बेटे के भविष्य और अपने बिज़नेस में लगायेंगे. 

ये बच्चे की किस्मत ही है जो पिता ने पहली बार टिकट ली और जीत भी गया. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.