Indian Dirty Railway Station : इंडियन रेलवे (Indian Railways) दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसके अलावा भारत के कई रेलवे स्टेशन हैं, जो अपने नायाब आर्किटेक्चर के लिए प्रसिद्द हैं. साथ ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म भी भारत में ही मौजूद है. देश में ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं, जिनकी गिनती सबसे साफ़-सुथरे प्लेटफॉर्म्स में की जाती है. लेकिन कुछ ऐसे भी रेलवे स्टेशन हैं, जो बेहद गंदे हैं. 

आइए आपको भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताते हैं.

1. शाहगंज रेलवे स्टेशन 

उत्तर प्रदेश के वैसे तो कई रेलवे स्टेशन साफ़ सुथरे नहीं हैं. लेकिन क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के मुताबिक शाहगंज सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में एक है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश का मथुरा स्टेशन और कानपुर स्टेशन का भी गंदगी में कोई जवाब नहीं है. 

Indian Dirty Railway Station
indiarailinfo

ये भी पढ़ें : आज भी अंग्रेज़ों के कब्ज़े में है ये रेलवे ट्रैक, इस्तेमाल के लिए देने पड़ते हैं करोड़ों रुपये

2. पेरुनगलाथुर रेलवे स्टेशन 

ये रेलवे स्टेशन तमिलनाडु में स्थित है. यहां प्लेटफॉर्म से लेकर रेल की पटरी तक आप जहां भी निगाहें घुमाएंगे, आपको गंदगी ही गन्दगी नज़र आएगी. लोगों का कहना है कि यहां पर स्थानीय लोग भी सफ़र करने से बचते हैं.

tamil.samayam

3. सदर बाज़ार दिल्ली 

राजधानी दिल्ली का सदर बाज़ार रेलवे स्टेशन भी सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में से एक है. अगर रेल स्वच्छ पोर्टल की मानें, तो यहां हमेशा कचरे और ड्रेनेज सिस्टम की समस्या रहती है. 

postsen

4. ओट्टपालम रेलवे स्टेशन 

ये स्टेशन दक्षिण भारत में केरल राज्य में स्थित है. भारतीय रेलवे के रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार ये सबसे गंदे स्टेशनों में से एक है. अगर आपको गन्दगी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है, तो आप इस स्टेशन में एक सेकेंड भी नहीं रुक पाएंगे.

eastcoastdaily

ये भी पढ़ें: ये 4 ख़ूबसूरत भारतीय रेलवे स्टेशन UNESCO की विश्व धरोहर स्थल में शामिल हैं, देखिए उनकी तस्वीरें

5. पटना रेलवे स्टेशन 

भारतीय रेलवे ने 11 मई से 17 मई 2018 के बीच एक सर्वे किया था, जिसमें से 60.16 फीसद लोगों ने पटना जंक्शन को बेहद गंदा बताया था. लोगों ने ये भी बताया था कि रेलवे को इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है. गौर हो कि पटना जंक्शन पर कुल 10 प्लेटफॉर्म हैं और यहा ट्रैक की संख्या 15 है.

deccanchronicle

6. वेलाचेरी रेलवे स्टेशन 

भारत का सबसे गंदा स्टेशन तमिलनाडु का वेलाचेरी (Velacheri) रेलवे स्टेशन है, जिसकी ज़ोनल रैंकिंग 70 है. यहां पर आपको चारों तरफ़ कूड़ा-कचरा ही देखने को मिलेगा. 

timesofindia