उसैन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज़ धावक हैं. उन्होंने साल 2009 में बर्लिन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की दूरी 9.58 सेकेंड में तय कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. मगर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि उनका ये रिकॉर्ड एक भारतीय किसान ने तोड़ दिया है.
ट्विटर पर इस शख़्स का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. डीपी सतीश नाम के एक शख़्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘ये 28 साल के श्रीनिवास गौड़ हैं, जिन्होंने हुसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इन्होंने कंबाला रेस में 142.5 मीटर की दूरी 13.6 सेकेंड में पूरी की है. मतलब 100 मीटर सिर्फ़ 9.55 सेकेंड में. इस तरह इन्होंने उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो 9.58 सेकेंड का था.’
He is Srinivasa Gowda (28) from Moodabidri in Dakshina Kannada district. Ran 142.5 meters in just 13.62 seconds at a “Kambala” or Buffalo race in a slushy paddy field. 100 meters in JUST 9.55 seconds! @usainbolt took 9.58 seconds to cover 100 meters. #Karnataka pic.twitter.com/DQqzDsnwIP
— DP SATISH (@dp_satish) February 13, 2020
क्या सच में श्रीनिवास ने उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है? इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. आप भी देखिए:
👏👏👏👌👌👌
— Dr.Asma Parekh🇮🇳 (@AsmaParekh) February 13, 2020
Kudos…
India proud f u….
Isko bhejo Olympic mein sabhi k nut bolt kas dega.
— AMoEBA (@KBA62366546) February 13, 2020
Srinivas gowda with buffalo’s 😍😍usain bolt of kambala pic.twitter.com/uibiGj90l0
— Mithun Kotian (@MithunKotian2) February 14, 2020
Impossible
— bhupendra Agarwal (@bh_up) February 13, 2020
Nobody will believe without the proof. So, get the proof or stop this charade.
— Indian Gowda (@IndianGowda1) February 14, 2020
If he can run 142 mtr in 13.6 sec….then 100 mtr could be much lesser than 9.55 sec …pure maths won’t apply
— mukesh d (@mdondee16) February 13, 2020
I don’t think this number can be accurate one. Nevertheless, India should find such talents and train.
— The Saffronist 🚩 (@Kadambaaa) February 13, 2020
He was being pulled by the bulls ?
— AAP Ka Vikram (@vikrameffects) February 13, 2020
That’s wonderful but I believe the bulls were main reason for that speed. They were pulling him.
— Drunk Journalist (@drunkJournalist) February 13, 2020
यहां मिले कुछ ट्वीट्स के अनुसार श्रीनिवास ने उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है. बल्कि उन्होंने ये दूरी भैंसों की मदद से तय की है. हां लेकिन उनमें एक अच्छे धावक बनने के गुण हैं. अगर वो सच में इस खेल में आ जाएं और प्रैक्टिस करें तो इंडिया को ट्रैक एंड फ़ील्ड्स इवेंट में पक्का मेडल दिला सकते हैं.
#WATCH – Srinivasa Gowda from Karnataka ran 100m in 9.55 seconds at a “Kambala” (buffalo race). He was faster than Usain Bolt who took 9.58 seconds to create a world record. pic.twitter.com/rrbf3lxnpn
— News18 (@CNNnews18) February 14, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंबाला कर्नाटक का एक पारंपरिक खेल है. इसमें भैंसों को कीचड़ से भरे ट्रैक पर धावक के साथ दौड़ाया जाता है. हर साल इसका आयोजन कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ औऱ उडुपी ज़िलों में होता है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.