भाई उसकी तो लॉटरी लग गई. ये वो वर्ड हैं जो कई बार आपने सुने होंगे. लॉटरी लगना यानी क़िस्मत के पलटने जैसा होता है. कोई भी व्यक्ति इससे पल भर में ग़रीब से अमीर बन सकता है. चलिए इसी बात पर आपका ज़्यादा न समय लेते हुए कुछ ऐसे भारतीय लोगों से मिलवाते हैं जो लॉटरी लगने के बाद रातों-रात लखपति या करोड़पति बन गए.
1. पोरुन्नन राजन

केरल के कुन्नूर में रहने वाले पोरुन्नन राजन ने पत्नी से लड़कर क्रिसमस पर लॉटरी की टिकट ली थी. रबर की खेती करने वाले राजन पर काफ़ी कर्ज़ था, जिसके लिए वो लोन लेने की सोच रहे थे. तभी उनकी 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई.
2. गौर दास

गौर दास पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और नागालैंड में रिक्शा चालक हैं. उन्होंने 30 रुपये की लॉटरी ख़रीदी और जैकपॉट हाथ लगा पूरे 50 लाख रुपये का. एक झटके में उनकी क़िस्मत बदल गई.
3. हरिकृष्ण नायर

दुबई में एक कंपनी में मैनेजर हैं केरल के रहने वाले हरिकृष्ण नायर. इन्होंने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लॉटरी ख़रीदी थी. इनकी लॉटरी 20 करोड़ रुपये की निकली. इससे इन्होंने ग़रीबों की मदद करने का फ़ैसला लिया था.
4. रेनू चौहान

बीती 25 फ़रवरी को अमृतसर की रहने वाली गृहिणी रेनू की पूरे 1 करोड़ रुपयों की लॉटरी लगी. इन्होंने ये लॉटरी मात्र 100 रुपये में ख़रीदी थी.
5. आज़ाद सिंह

पेशे से हलवाई हैं आज़ाद सिंह, इनकी पंजाब के फतेहाबाद ज़िले में एक छोटी सी दुकान है. इन्होंने लोहड़ी पर लॉटरी ख़रीदी थी जो 1.5 करोड़ रुपये की निकली. ये तो सोच रहे थे कि उन्हें बस 400 रुपये मिलेंगे मगर इन्हें उम्मीद से भी कई गुना ज़्यादा मिला.
6. ननकू यादव

दुबई में कई सालों से बतौर कंस्ट्रक्शन वर्कर काम कर रहे थे यूपी के ननकू यादव. उनकी लॉटरी लगी थी क़रीब 2 करोड़ रुपये की. वो इन पैसों से अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं.
7. मोहम्मद फ़याज़

कर्नाटक के रहने वाले मोहम्मद फ़याज़ रातों रात करोड़पति बन गए थे लॉटरी जीत कर. उन्होंने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लॉटरी ख़रीदी थी जो 23 करोड़ की निकली.
8. कृष्णा बारी

कृष्णा बारी फ़्लोरिडा में रहते हैं. इन्होंने ऐसे ही रास्ते में लॉटरी ख़रीद ली थी. बाद में जब रिज़ल्ट आया तो इन्होंने पूरे 2 करोड़ रुपये जीते थे. इन्होंने ट्रस्ट बना कर इस पैसे को दान करने की बात कही थी.
9. रमीज़ रहमान

रमीज़ रहमान केरल के रहने वाले हैं, वो लॉटरी खेलकर अपना लक आज़माते रहते थे. इस बार उन्होंने अपने बेटे मोहम्मद सालाह के नाम पर एक लॉटरी का टिकट ख़रीदा था. बेटा उनके लिए लक्की साबित हुआ और उनकी 7 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई.
10. कपिलराज कनकराज

कपिलराज कनकराज दुबई में रहते हैं. इन्होंने अपने 7 वर्षीय बेटे के नाम पर एक लॉटरी ख़रीदी थी. तमिलनाडु के रहने वाले कनकराज की पूरे 7 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी.
इनके बारे में जानकर मेरा भी मन लॉटरी ख़रीदने का करने लगा है.