पहले अख़बार में एक पेज पर पहेलियां आती थीं, अंतर ढूंढने को आता था और दो चेहरों को मिलाकर एक चेहरा बनाया जाता था फिर उसमें से दोनों चेहरों को पहचानना होता था. ये रविवार का सबसे अच्छा टाइमपास होता था. ऐसा ही कुछ ट्विटर पर भी हुआ. मगर ये दो चेहरे नहीं, एक ही शख़्सियत का चेहरा है और ये उनकी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर है. इसलिए अगर आपको ब्रेन-टीज़र खेलना पसंद है तो IPS अधिकारी दिपांशु काबरा का ये पोस्ट ज़रूर पसंद आएगा.
#TuesdayBrainTeaser :
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) September 15, 2020
Q1. #CanYou identify this Wonder Women of India?
Name one book written by her. pic.twitter.com/pVquNDGcvR
इन्होंने 15 सितंबर को अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर दो ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें शेयर कीं. कैप्शन देकर पूछा, क्या आप भारत की इस वंडर वुमन को पहचान पाएंगे? उनके द्वारा लिखी बुक का नाम बताओ. तस्वीरों को हैशटैग #TuesdayBrainTeaser के साथ शेयर किया.
साथ ही लोगों की मदद करते हुए हिंट में ये बताया कि वो वर्तमान में पुदुचेरी की उपराज्यपाल हैं.
एक यूज़र ने जवाब दिया, डॉ. किरण बेदी, भारत की प्रथम महिला IPS अधिकारी. दूसरे ने लिखा, वो और कोई नहीं, बल्कि भारत की हर महिला की प्रेरणा @thekiranbedi ma’am हैं, जिनसे मैं एक दिन मिलना चाहता हूं.
Sir again easy question, I am tired to give answers now..😂
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) September 15, 2020
She is none other than iconic inspiring woman for every girl, every woman of india @thekiranbedi ma’am🙏 whom I want to meet 1 day soon.🙏
Ma’am please reply me sometime. 🙏
Kiran Bedi Ma'am… The first female IPS officer of india and tennis champion too…😀🏆
— Shyamli (@Shyamli_Mystery) September 15, 2020
Book- it's always possible…
Good morning sir….💐💐
Ans: @thekiranbedi, book written by her is HIMMAT HAI
— Sanjay Prajapati (@SanjayPrajapti_) September 15, 2020
Himmat hai pic.twitter.com/DMTLWeaSWz
— kumar sahjanand (@kumarsahjanand) September 15, 2020
बुक का नाम बताते हुए एक ने लिखा, @thekiranbedi, द्वारा लिखित बुक हिम्मत है तो अन्य ने बताया, किरण बेदी मैम की बुक का नाम: What Went Wrong and Why है.
She is “Kiran Bedi” and a book written by her would be “What went wrong and why?”
— Neetish Parmar (@neetishparmar) September 15, 2020
कुछ घंटों पहले ही शेयर किए जाने के बाद इस ट्वीट को क़रीब 4,500 लाइक्स और लगभग 500 कमेंट मिल चुके हैं.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.