बॉलीवुड स्टार इरफ़ान खान को बीते मंगलवार को पेट में इंफ़ेक्शन की शिकायत पर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें आईसीयू में रखा गया था और उनकी स्थिति क्रिटिकल बताई जा रही थी. अब ये दुःखद ख़बर आई है कि 53 साल की उम्र में आज उनका निधन हो गया है.

फ़िल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शूजीत सरकार ने ट्वीट कर ये दुखद ख़बर लोगों के साथ शेयर की है. उन्होंने लिखा-‘मेरे प्रिय मित्र आप लड़े और बहुत अच्छे से लड़े. मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा. हम फिर मिलेंगे. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदनाएं. सुतापा आपने भी इस लड़ाई को बड़ी बहादुरी से लड़ा. ओम शांति, शांति. इरफ़ान आपको मेरा सलाम.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिन पहले ही में इरफ़ान की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया था. लॉकडाउन के चलते इरफ़ान ने मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेस‍िंग के ज़रिए मां के अंतिम दर्शन किए थे.

seelatest

साल 2018 में इरफ़ान को कैंसर हो गया था. इरफ़ान ने ख़ुद ट्वीट करके अपने फ़ैंस को ये शॉकिंग ख़बर दी थी. 2019 में इसे हराकर वो वापस लौट आए थे. मगर वो समय-समय पर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते थे.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.