कुछ दिनों पहले ये तस्वीर हम सबके सामने आई-


ज्योति बिहार के दरभंगा ज़िले की रहने वाली है. 15 वर्षीय इस लड़की ने अपने चोटिल पिता को घर पहुंचाया वो भी 7 दिन साइकिल चलाकर. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इन 7 दिनों में 2 दिन ज्योति को खाने-पीने को कुछ नहीं मिला.
ज्योति की कहानी ने बिज़नेसवुमन और अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी, इवांका ट्रंप का भी ध्यान खींचा. बीते शुक्रवार को इवांका ने ज्योति की कहानी शेयर की और ये लिखा,
15 yr old Jyoti Kumari, carried her wounded father to their home village on the back of her bicycle covering +1,200 km over 7 days.
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) May 22, 2020
This beautiful feat of endurance & love has captured the imagination of the Indian people and the cycling federation!🇮🇳 https://t.co/uOgXkHzBPz
इस ट्वीट के साथ ही इवांका का नाम ट्रेंड करने लगा, ट्विटर जनता 2 हिस्सों में बंट गई. कुछ लोगों ने इवांका का धन्यवाद किया जिसमें मीडिया संस्था और पत्रकार भी शामिल थे. कई मीडिया संस्थाओं ने इसको ‘बिहार की बेटी की तारीफ़’ ज़ोन में दिखाया.


इवांका के ट्वीट पर गद-गद हुए कुछ लोग-
Every thing is not tragedy Communist this ia life she can fight no need you’re sympathy for her
— आदिवराह जितेंद्र (@JITENDR07744521) May 22, 2020
राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी @IvankaTrump बिहार की बेटी ज्योति कुमारी की तारीफ़ करती हुई 👏🏻
— Chitra Tripathi (@chitraaum) May 22, 2020
एक बिहारी-सब पर भारी ☺️ https://t.co/nxtjnDwmaj
She was just praising the love of daughter for her father. At 15 years of age she has show so much courage and bravery. It’s not required to find flaws in everything..
— Nidhi Vyas (@vyasnidh) May 22, 2020
जिओ बिहार की बेटी
— Shokat Ali (@Shokatali99) May 22, 2020
बात @IvankaTrump तक पंहुच गई
ज्योति सिंह की कहानी को सोशल मीडिया का एक तबका ‘नारी शक्ति’, ‘श्रवण कुमार’, ‘एक बिहारी सौ पर भारी’ ज़ोन में भी पेश कर रहा था. निस्संदेह ज्योति ने जो कर दिखाया वो अच्छे-अच्छों के बस की बात नहीं है. ज्योति ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और पिता-प्रेम का परिचय तो दे दिया लेकिन दूसरी तरफ़ समाज की कड़वी सच्चाई भी सामने लाकर दिखाई, वो सच्चाई जिसे इवांका ट्रंप अनदेखा कर बैठीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ज्योति को 2 दिन खाना नहीं मिला, ज़ख़्मी पिता को 7 दिन में कोई मेडिकल सहायता मिलने की भी ख़बर नहीं दिखी. ज्योति की पीठ थपथपाई गई, मंज़िल पर पहुंचने के बाद. ज्योति को रास्ते में किसी भी तरह की मदद नहीं मिली. इस बात से इवांका, मीडिया के कुछ लोग आंख मूंद बैठे हैं.
इवांका को मज़दूरों का पलायन दिखाई नहीं दिया,रोज़ सड़कों पर हो रही उनकी मौत नहीं दिखी.
कुछ मीडिया संस्थाओं को एक ट्वीट ने इवांका का कायल बना दिया. इवांका की भूल पर ट्विटर की भी नज़र पड़ी और बहुत से लोगों ने उन पर सवाल दाग़े-
Are you seriously this clueless? This kid and her family had to go through this horrific experience because of India’s ill-conceived total lockdown which has resulted in a humanitarian disaster, not because she’s aspiring to be a professional cyclist.
— Rupa Subramanya (@rupasubramanya) May 22, 2020
विश्वगुरु के सपने देखने वालों…. डूब मरो चुल्लू भर…. मूत्र में !!https://t.co/PXqHj3pEMq
— 🙏 (@RiteshRocker89) May 22, 2020
Please Do not romanticize the poverty, there is no beauty in this story of a poor girl. This is the failure of our system.
— Mithilesh Dhar (@Mithileshdhar) May 22, 2020
Its shameful to celebrate someone’s state sponsored misery and plight
— Vinay Kumar Dokania🇮🇳 | विनय कुमार डोकानिया (@VinayDokania) May 22, 2020
But what else can be expected from The Trumps of this world..
@IvankaTrump बहना,
— True Indian (@TrueInd26978997) May 22, 2020
हमारे यहां रोज ऐसी सैंकड़ों ज्योति कुमारियाँ भूखे पेट, नँगे पांव, सगर्भा, माएँ, विकलांग, इसी तरह साइकिल पर, पैदल चल कर अपने अपने घरों की ओर चली जा रही हैं।
माएँ बच्चे जन रही हैं और फिर भी चले जा रही हैं।
पता नहीं ये हमारे लिए फख्र की बात है या अफसोस की।
😢😢 pic.twitter.com/8ZiqEOahkC
Never seen a more apt depiction of what exactly is poverty porn. Shame on you.
— Sanjukta Basu (@sanjukta) May 22, 2020
Fixed it 👇
— Saahil Murli Menghani (@saahilmenghani) May 22, 2020
15 yr old Jyoti Kumari, carried her wounded father to their home on the back of her bicycle covering +1,200 km over 7 days.
This ugly DEfeat due to poverty & government’s failure has had every true Indian’s head hang in shame.
👉No wonder, you have failed to MAGA!
This wasn't beutiful, it shows that govt doesn't care for the poor and underprivileged. Don't romanticize poverty.
— BaBu (@Babu90_) May 22, 2020
This is not an ‘Aww’ moment. Its a ‘Haww’ moment for India.
— Rakhi Tripathi (@rakhitripathi) May 22, 2020
और इसमें कोई दोराय नहीं है कि जब तक हमने ये कॉपी ख़त्म की होगी, पब्लिश पब्लिश की होगी और आपने पढ़ी होगी, तब तक देश की सड़कों पर किसी मज़दूर की चप्पल टूटी होगी, किसी को भूख से पेट में दर्द उठा होगा, किसी का प्यास से गला सूख गया होगा, कोई बेहोश हो गया होगा और भगवान न करे पर शायद किसी ने दम तोड़ दिया होगा…