देश में चारों ओर हो रहे NEET और JEE मेन परीक्षा के विरोध को दरकिनार करते हुए कल देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के मुताबिक़, JEE की परीक्षा 1 से 6 सितंबर और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी.

JEE मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड आ चुका है और NEET 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड भी इसी हफ़्ते आने की संभावना की जा रही है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफ़िकेशन के मुताबिक़,

सुरक्षा नियमों को देखते हुए JEE मेन परीक्षा के लिए नंबर ऑफ़ शिफ़्ट्स भी बढ़ाकर, जो पहले आठ शिफ़्ट थीं उन्हें अब 12 कर दिया गया है. इतनी ही नहीं प्रति शिफ़्ट कैंडिडेट्स की संख्या घटाकर 1.32 लाख से 85,000 कर दी गई है. इसके अलावा JEE परीक्षा के सेंटर्स 570 से बढ़ाकर 660 कर दिए हैं, जबकि NEET परीक्षा के सेंटर्स 2846 से बढ़ाकर 3843 कर दिए गए हैं. 
samayam

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एडमिट कार्ड आने के बाद कहा,

क़रीब 99% कैंडिडेट्स को वही सेंटर दिया गया है जो उन्होंने चुना था. साथ ही ये भी कहा कि परीक्षा के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा, लेकिन परीक्षा को और नहीं टाला जा सकता. आपको बता दें, इस पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला भी आ चुका है. 

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.