सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. इससे पहले वो चार और अन्य महत्वपूर्ण मामलों में फ़ैसला सुना सकते हैं. बीते शनिवार उनकी अध्यक्षता वाली पीठ ने 134 साल पुराने अयोध्या ज़मीन विवाद पर ऐतिहासिक फ़ैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले से हिंदू-मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग काफ़ी ख़ुश नज़र आये.
वहीं अब रिटायरमेंट से पहले गोगोई राफ़ेल, सबरीमाला, चीफ़ जस्टिस का कार्यालय RTI के दायरे में आता है या नहीं? और राहुल गांधी के खिलाफ़ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर अवमानना मामले पर फ़ैसला सुना सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, राफे़ल विवाद में अदालत यशवंत सिन्हा, अरूण शौरी और प्रशांत भूषण समेत कुछ अन्य की अर्ज़ी पर भी सुनवाई करेगी. बीते साल 14 दिसबंर के फ़ैसले पर पुनर्विचार की मांग की गई थी. इसमें फ़्रांस की कंपनी दसॉल्ट से 36 लड़ाकू विमान खरीदने के केंद्र के राफ़ेल सौदे को क्लीन चिट दे दी गई थी. साथ ही सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के फ़ैसले पर पुनर्विचार को लेकर दायर की गई याचिक पर भी फ़ैसला सुनाया जायेगा.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.