मद्रास हाई कोर्ट के जज एसएम सुब्रमण्यम ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए मदद की दरकार की है. इसके चलते वो अपने एक महीने का वेतन लगभग 2.25 लाख रुपये असंगठित श्रम बल के कल्याण के लिए दान देंगे. ये वो लोग हैं जो COVID-19 महामारी के कारण औद्योगिक नुकसान झेल रहे हैं. ये राशि जज ने शनिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में दी. 

द हिंदू के अनुसार, न्यायाधीश की एक महीने की सैलरी के बराबर राशि का चेक शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव को सौंपा गया. 

medicaldialogues

न्यायमूर्ति एन किरुबाकरन और आर हेमलता की पीठ ने कहा था,

22 मार्च, रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रव्यापी जनता कर्फ़्यू के दौरान राज्य के अधिकारियों से ऐसे लोगों को भोजन और रहने की जगह देने का आग्रह किया, जो लोग असहाय हैं.  

News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.