राज्यों की पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों को दंडित करने के नायाब तरीके निकाल रही हैं. ऐसा ही एक अनोखा तरीका कर्नाटक पुलिस ने भी ढूंढ निकाला है. 

thefederal

दरअसल, कर्नाटक में पुलिस बेवजह बाहर निकलने वालों से सार्वजनिक स्थानों की सफ़ाई करवा रही है. ताज़ा मामला मांड्या ज़िले का सामने आया है. जहां लॉकडाउन के उल्लंघनकर्ता से बाहरी इलाके की Devirammanni Lake साफ़ कराई गई. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने ऐसा करके ये बता दिया कि अगर घर से बेवजह बाहर निकले, तो आपके साथ भी यही होगा. 

indiatimes

सिर्फ़ कर्नाटक पुलिस ही नहीं, बल्कि और भी राज्यों की पुलिस लोगों को घर पर रखने के अद्भुत तरीके निकाल रही हैं. हाल ही में जयपुर पुलिस ने भी उल्लंघनकर्ताओं के लिये शानदार दंड खोजा था. जयपुर पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि अगर बाहर घूमते दिखे, तो कमरे में बंद करके मसक्कली 2.0 गाना सुनाया जायेगा. 

spoonfulofall

इस वक़्त सबकी भलाई इसी में है कि हम सब लॉकडाउन का पालन करें और पुलिस के दंडों से बचें. अगर पुलिस के इन दंडों से बचना है, तो घर पर ही रहना. वैसे कुछ भी कहो, आईडिया मस्त है. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.