कोरोना के कहर से बचने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लागू किया गया है. साथ ही लोगों से दोनों का पालन करने की भी अपील की जा रही है. कई जगह लोग पालन कर रहे हैं तो कई जगह लोग इसमें लापरवाही बरत रहे हैं. इसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन न करने के मामले भी सामने आते रहते हैं.
ऐसे में इंसानों से ज़्यादा समझदारी जानवर दिखा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को दिल से फ़ॉलो कर रहे हैं. इसी की एक तस्वीर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है.
इस तस्वीर में कुछ बंदर दिख रहे हैं, जो एक-दूसरे से काफ़ी दूरी बनाकर बैठे हैं. इन बंदरों को एक शख़्स तरबूज़ और केले खिला रहा है.
A perfect #SocialDistancing seen near Bhalukpong in Arunachal Pradesh along Assam-Arunachal boundary. If we observe carefully, animals can teach us many vital lessons that we may have missed in the haste of our normal daily lives.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 28, 2020
(Picture taken by Arup Kalita, Tezpur) pic.twitter.com/5iIr8SELUz
तस्वीर को शेयर करते हुए किरेन रिजीजू ने लिखा,
‘असम-अरुणाचल सीमा से लगे हुए भालुकपोंग के पास परफ़ेक्ट सोशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण देखने को मिला. इस तस्वीर को देखने के बाद तो यही लग रहा है कि जानवर हम इंसानों को समय-समय कई सबक सिखाते हैं, जिन्हें हम अपनी बिज़ी लाइफ़ के चलते भूल जाते हैं. ये तस्वीर अरुप कालिता ने खींची है.
किरेन रिजीजू की इस पोस्ट पर अबतक 9,300 लाइक्स और 1,500 रीट्वीट आ चुके हैं. ट्विटर पर इंसानों ने बंदरों की सराहना की है, ये रहे उनके ट्वीट्स:
Respect🙏🏻
— Dr. Udita Tyagi (@DrUditaTyagi) April 28, 2020
अब तक की सबसे अदभुत तस्वीर
— Rajeev R. Mishra (@immishrarajeev) April 28, 2020
Sir great lesson for Social Distancing
— प्रांजल अवस्थी (राष्ट्रभक्त) (@Pranjal35986136) April 28, 2020
Great and respect 🙏🏻❤️
Very Correct ! Respected Mr.Kiran Rijiju Ji. Life is beautiful if we love each and every one in our surroundings .
— Ranvir Singh (@AAJ_KA_RA) April 29, 2020
🙏🇮🇳🥀
Animals can understand. We humans dont !
— Adv Robin Ghosh (@Adv_Robin_Ghosh) April 28, 2020
Even they knows about social distancing, n how to maintain it
— Tina (@TinaRoy92936164) April 28, 2020
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.