बीते शुक्रवार केरल कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराते समय दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान दो हिस्सों में टूट कर बिखर गया. रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई.

ख़बरों के अनुसार, कैप्टन दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार पैंसजर्स को बचाने के लिये आख़िरी वक़्त तक लगे रहे. पर काफ़ी कोशिशों के बावज़ूद वो होनी को न टाल सके. कैप्टन दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार देश के बेहतरीन पायलट में से एक थे.

कौन थे कैप्टन दीपक वसंत साठे?

वहीं को-पायलट अखिलेश कुमार की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी. वो उड़ान वंदे भारत मिशन का हिस्सा भी थे. कोरोना वायरस महामारी के बीच इस मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया था.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.