बीते बुधवार गृहमंत्राल द्वारा अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. नये दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब रात में आप कहीं भी आराम से आ जा सकते हैं. यानि नाइट कर्फ़्यू हटा दिया गया है. हांलाकि, कंटनेमेंट ज़ोन में कोई राहत नहीं दी गई है. वहां अगले दिशा-निर्देशों तक लॉकडाउन जारी रहेगा. 

deccanherald

आइये जानते हैं अनलॉक-3 की प्रक्रिया के तहत किन चीज़ों में राहत मिली है:


1. रात में आने-जाने की छूट है. 

2. नये नियमों के तहत 5 अगस्त से योग संस्थान और जिम खोलने की मंजूरी दे दी गई है. 

3. सामाजिक दूरी के साथ 15 अगस्त का समारोह सम्पन्न होगा. 

4. वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई है. 

किन चीज़ों पर अब भी लगा रहेगा लॉक: 

1. मेट्रो सेवा बंद रहेगी. 

2. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इसी तरह के बाक़ी स्थान बंद रहेंगे. 

3. सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़ी मंडलियां नहीं होंगी.

4. 65 साल अधिक उम्र के लोगों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर पर रहने की सलाह दी गई है. 

cnbctv18

बता दें कि देश में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 15 लाख लोगों के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर है. घर पर रहें, सुरक्षित रहें. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.