बहुत सी बुरी ख़बरों के बीच कोलकाता से एक अच्छी ख़बर आई है. एक कुत्ते ने दूसरे कुत्ते की जान बचाने के लिये रक़्तदान किया. इसके बाद अब वो हर किसी की नज़र में एक सुपरहीरो है.
ख़बर के मुताबिक, Labrador Siya ने ख़ून देकर 13 वर्षीय Spitz, Danny की जान बचाई. Danny की किडनी में दिक्कत थी और इलाज के लिये चेन्नई से कोलकाता लाया गया था. कोलकाता के पशु चिकित्सक देबजीत राय ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि Danny को Chronic Renal Failure था, जिसके लिये उसे ख़ून की ज़रूरत थी. उन्होंने ये कभी कहा कि ऐसे केस में जल्दी रक्तदाता नहीं मिलते और उन्हें ख़ुशी है कि Danny के लिये एक ब्लड डोनर मिला.
So the super canine SIA donates blood today nd saves a little furry friend in need..
— Mimssi (@mimichakraborty) July 6, 2020
It gives me goosebumps.
I hav always been proud @andyact nd this is an act of benevolence ..Hugs pic.twitter.com/7LWXhhuFvQ
Siya की ओनर अभिनेत्री Anindya Chatterjee का कहना है कि वो ब्लड डोनेट करते वक़्त काफ़ी कूल थी. उसने बेहद चालाकी के साथ बिना Muzzle पहने बिना 15 मिनट में रक्तदान कर दिया. इस कार्य के लिये उन्हें Siya पर गर्व है.
हमें भी गर्व है!
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.