भारत (India) दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है, जबकि जनसंख्या के मामले चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर आता है. भारत के पश्चिम में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व में चीन, नेपाल और भूटान, पूर्व में बांग्लादेश और म्यान्मार स्थित हैं. दक्षिण पश्चिम में मालदीव, दक्षिण में श्रीलंका और दक्षिण-पूर्व में इंडोनेशिया से भारत की सामुद्रिक सीमा लगती हैं. भारत के उत्तर में हिमालय पर्वत तथा दक्षिण में हिन्द महासागर स्थित है. दक्षिण-पूर्व में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में अरब सागर है. इकॉनोमी की बात करें तो भारत दुनिया का 5वां सबसे मज़बूत देश है. वहीं सैन्य शक्ति के मामले में भी भारत 5वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें- जानिये केंद्र शासित प्रदेश और राज्य के बीच क्या अंतर होता है?
भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. इसीलिए आज हम आपको भारत के 28 राज्यों की जनसंख्या और क्षेत्रफ़ल के मामले में देश में उनके स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- हिमाचल प्रदेश
भारत का पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) क्षेत्रफल के मामले में देश का 17वां राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या क़रीब 68.6 लाख थी. साल 2021 में हिमाचल की कुल जनसंख्या 75.1 लाख के क़रीब है.
2- उत्तराखंड
देश का पर्वतीय राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) क्षेत्रफल के मामले में देश का 18वां राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, उत्तराखंड की जनसंख्या क़रीब 1.01 करोड़ थी. साल 2021 में उत्तराखंड की कुल जनसंख्या 1.14 करोड़ के क़रीब है.
3- पंजाब
भारत का प्रमुख कृषि प्रदान राज्य पंजाब (Punjab) क्षेत्रफल के मामले में देश का 19वां राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, पंजाब की जनसंख्या क़रीब 2.8 करोड़ थी. साल 2021 में पंजाब की कुल जनसंख्या 3 करोड़ के क़रीब है.
4- हरियाणा
देश का प्रमुख कृषि प्रदान राज्य हरियाणा (Haryana) क्षेत्रफल के मामले में देश का 20वां राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, हरियाणा की जनसंख्या क़रीब 2.54 करोड़ थी. साल 2021 में हरियाणा की कुल जनसंख्या 2.74 करोड़ के क़रीब है.
5- उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जनसंख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है, जबकि क्षेत्रफल के हिसाब से देश का चौथा सबसे राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश की जनसंख्या क़रीब 20.42 करोड़ थी. साल 2021 में उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या 24.1 करोड़ के क़रीब है.
6- राजस्थान
राजस्थान (Rajasthan) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, राजस्थान की जनसंख्या क़रीब 6.89 करोड़ थी. साल 2021 में राजस्थान की कुल जनसंख्या 8.24 करोड़ के क़रीब है.
7- मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, मध्य प्रदेश की जनसंख्या क़रीब 7.33 करोड़ थी. साल 2021 में मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या 8.68 करोड़ के क़रीब है.
8- छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का 9वां सबसे बड़ा राज्य है. 1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ की जनसंख्या क़रीब 2.94 करोड़ थी. साल 2021 में छत्तीसगढ़ की कुल जनसंख्या 3 करोड़ के क़रीब है.
9- गुजरात
गुजरात (Gujarat) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का 5वां सबसे बड़ा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, गुजरात की जनसंख्या क़रीब 6.44 करोड़ थी. साल 2021 में गुजरात की कुल जनसंख्या 6.48 करोड़ के क़रीब है.
10- महाराष्ट्र
महाराष्ट्र (Maharashtra) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, महाराष्ट्र की जनसंख्या क़रीब 11.42 करोड़ थी. साल 2021 में महाराष्ट्र की कुल जनसंख्या 12.47 करोड़ के क़रीब है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: देश का एकमात्र ऐसा राज्य जिसकी कोई ‘परमानेंट राजधानी’ नहीं है
11- गोवा
गोवा (Goa) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे छोटा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, गोवा की जनसंख्या क़रीब 14.59 लाख थी. साल 2021 में गोवा की कुल जनसंख्या 15.9 लाख के क़रीब है.
12- बिहार
बिहार (Bihar) क्षेत्रफल के हिसाब से देश में 12वें नंबर पर आता है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, बिहार की जनसंख्या क़रीब 10.4 करोड़ थी. साल 2021 में बिहार की कुल जनसंख्या 12.7 करोड़ के क़रीब है.
13- झारखंड
15 नवंबर, 2000 को बिहार से अलग होकर झारखंड (Jharkhand) का गठन हुआ था. क्षेत्रफल के हिसाब से ये देश का 15वां राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, झारखंड की जनसंख्या क़रीब 3.3 करोड़ थी. साल 2021 में झारखंड की कुल जनसंख्या 3.9 करोड़ के क़रीब है.
14- पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल (West Bengal) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का 13वां सबसे बड़ा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, पश्चिम बंगाल की जनसंख्या क़रीब 9.13 करोड़ थी. साल 2021 में पश्चिम बंगाल की कुल जनसंख्या 10.19 करोड़ के क़रीब है.
15- ओडिशा
ओडिशा (Odisha) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का 8वां सबसे बड़ा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, ओडिशा की जनसंख्या क़रीब 4.37 करोड़ थी. साल 2021 में ओडिशा की कुल जनसंख्या 4.68 करोड़ के क़रीब है.
16- असम
असम (Assam) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का 16वां राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, असम की जनसंख्या क़रीब 3.2 करोड़ थी. साल 2021 में असम की कुल जनसंख्या 3.6 करोड़ के क़रीब है.
17- त्रिपुरा
त्रिपुरा (Tripura) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का तीसरा सबसे छोटा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, त्रिपुरा की जनसंख्या क़रीब 36.7 लाख थी. साल 2021 में त्रिपुरा की कुल जनसंख्या 42 लाख के क़रीब है.
18- मणिपुर
मणिपुर (Manipur) क्षेत्रफल के मामले में देश का 23वां राज्य है. इस राज्य की सीमाएं चीन और म्यांमार से भी जुड़ी हैं. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, मणिपुर की जनसंख्या क़रीब 28.6 लाख थी. साल 2021 में मणिपुर की कुल जनसंख्या 31 लाख के क़रीब है.
19- मिज़ोरम
मिज़ोरम (Mizoram) क्षेत्रफल के मामले में देश का 24वां राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, मिज़ोरम की जनसंख्या क़रीब 10.9 लाख थी. साल 2021 में मिज़ोरम की कुल जनसंख्या 12.6 लाख के क़रीब है.
20- नागालैंड
नागालैंड (Nagaland) क्षेत्रफल के मामले में देश का 25वां राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, नागालैंड की जनसंख्या क़रीब 19.80 लाख थी. साल 2021 में नागालैंड की कुल जनसंख्या 23 लाख के क़रीब है.
ये भी पढ़ें: अलग-अलग देशों की राजधानी सर्च करने पर Google आपको सबसे पहले ये तस्वीरें दिखाएगा
21- सिक्किम
सिक्किम (Sikkim) क्षेत्रफल के मामले में देश का दूसरा सबसे छोटा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, सिक्किम की जनसंख्या क़रीब 6.10 लाख थी. साल 2021 में सिक्किम की कुल जनसंख्या 6.58 लाख के क़रीब है.
22- मेघालय
मेघालय (Meghalaya) क्षेत्रफल के मामले में देश का 22वां राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, मेघालय की जनसंख्या क़रीब 29.64 लाख थी. साल 2021 में मेघालय की कुल जनसंख्या 34.4 लाख के क़रीब है.
23- अरुणाचल प्रदेश
भारत का सबसे सीमांत राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) क्षेत्रफल के मामले में देश का 14वां राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, अरुणाचल प्रदेश की जनसंख्या क़रीब 13.82 लाख थी. साल 2021 में अरुणाचल प्रदेश की कुल जनसंख्या 16 लाख के क़रीब है.
24- कर्नाटक
कर्नाटक (Karnataka) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का छठा सबसे बड़ा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, कर्नाटक की जनसंख्या क़रीब 6.11 करोड़ थी. साल 2021 में कर्नाटक की कुल जनसंख्या 6.84 करोड़ के क़रीब है.
25- आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का 7वां सबसे बड़ा राज्य है. साल 2011 की जनगणना (Census) के मुताबिक़, आंध्र प्रदेश की जनसंख्या क़रीब 4.93 करोड़ थी. साल 2021 में आंध्र प्रदेश की कुल जनसंख्या 5.46 करोड़ के क़रीब है.
26- तेलंगाना
तेलंगाना (Telangana) क्षेत्रफल के हिसाब से देश का 11वां सबसे बड़ा राज्य है. आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद 2 जून, 2014 को इसका गठन हुआ था. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक़, तेलंगाना की जनसंख्या क़रीब 3.52 करोड़ थी. साल 2021 में तेलंगाना की कुल जनसंख्या 3.99 करोड़ के क़रीब है.
27- तमिलनाडु
क्षेत्रफल के हिसाब से तमिलनाडु (Tamil Nadu) देश का 10वां सबसे बड़ा राज्य है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक़, तमिलनाडु की जनसंख्या क़रीब 7.21 करोड़ थी. साल 2021 में तमिलनाडु की कुल जनसंख्या 7.88 करोड़ के क़रीब है.
28- केरल
भारत का सबसे शिक्षित राज्य केरल (Kerala) क्षेत्रफल के हिसाब से देश में 21वें नंबर पर आता है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक़, केरल की जनसंख्या क़रीब 3.46 करोड़ थी. साल 2021 में केरल की कुल जनसंख्या 3.58 करोड़ के क़रीब है.
देश के इन राज्यों से जुड़ी कोई इंटरेस्टिंग बात आप भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं.