नए सपने, नई ख़ुशियां और नए परिवार के साथ एक नई शुरुआत करने जा रहे दूल्हा-दुल्हन की ख़ुशियां एक पल में दुख में बदल गई. दरअसल, बीते रविवार झारखंड के पलामू ज़िले के सतबरवा थाना क्षेत्र में दूल्हा-दुल्हन जिस कार में आ रहे थे, वो कार अचानक मलय नदी में गिर गई. कार में तीन अन्य लोग भी मौजूद थे, थोड़ी देर के लिए सबकुछ ख़त्म होता सा नज़र आया. मगर कहते हैं, जाको राखे साइंया, मार सके न कोय, ऐसा ही कुछ इनदोनों के साथ भी हुआ. दूल्हे का नाम दिग्विजय सिंह और दुल्हन का ख़ूशबू है. 

ndtv

कार जैसे ही नदी में गिरी डूबने लग गई, पानी के तेज़ के चलते कार क़रीब 300 मीटर गहराई में चली गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने बहती कार को देखकर बिना कुछ सोचे समझे नदी में छलांग लगा दी. और रस्सी के सहारे से कार को खींचकर सभी लोगों को खिड़की की तरफ़ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

mathrubhumi

NDTV के अनुसार, वहां मौजूद लोगों ने बताया,

कार में पूरी तरह से पानी भर चुका था उसके अंदर बैठे लोग चिल्ला भी नहीं पा रहे थे. जब वो कार को बाहर निकाल रहे थे तो कार नदी के बहाव से बहती जा रही थी, लेकिन आख़िरकार सबकी कोशिश सफल हुई और सभी लोग बच गए.

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.