कोरोना वायरस का संकट पूरे देश में तेज़ी से बढ़ रहा है. इसे फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में ख़ुशियों को मनाने के तरीके बदले हैं, लेकिन ख़ुशियां कम नहीं हुई हैं. अब ब्रिटेन के डॉक्टर अन्नलन नवरत्नम और नर्स जेन टिपिंग को ही देख लीजिए. इन्होंने अपनी ड्यूटी को भी महत्व दिया और रिश्ते को भी.

दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए अप्रैल में शादी की थी, जिसकी तस्वीर लंदन के स्ट्रीट थॉमस अस्पताल की ओर से अब शेयर की गई है. शादी की सारी रस्में हॉस्पिटल के ही चैपल में की गई हैं.
A doctor and nurse from St Thomas’ who had to cancel their wedding due to the #coronavirus outbreak have got married in the hospital’s historical chapel.
— Guy’s and St Thomas’ (@GSTTnhs) May 26, 2020
Read about Jann and Annalan’s special day and why it meant so much to them to tie the knot at work https://t.co/ECH4nJuBSo pic.twitter.com/tz6T0jj2Bi
दोनों के परिवारवालों ने इंटरनेट पर शादी की सारी रस्में देखी हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. इस पोस्ट को अब तक 20,000 से ज़्यादा लोग लाइक और 1,800 के क़रीब रीट्वीट कर चुके हैं.
A beautiful gown and a lovely couple. Huge best wishes. x
— 🕷Tracey Hanna (@Upsy_Daisy_Doo) May 26, 2020
Congratulations to them both. And that dress is gorgeous.
— Susan Baxter (@sbaxter1712) May 26, 2020
What a beautiful dress! Many congratulations to the couple from the ambulance service on the IOW!
— victoria white (@tremlv) May 26, 2020
Awww so nice to read this. Congratulations for both of you 🎊💐🎉❤️
— Jacek B (@JacekBorek2) May 26, 2020
💙 congratulations Jann and Annalan 💙 and thank you 🙏🏻 💙
— Ann Corbyn (@corbyn_ann) May 26, 2020
नए शादीशुदा जोड़े को स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने भी ट्वीट कर बधाई दी उन्होंने लिखा, ‘ये बहुत ही अच्छी ख़बर है.’
This is lovely. 👇 https://t.co/vT3luO4R3S
— Matt Hancock (@MattHancock) May 26, 2020
आपको बता दें, दोनों की शादी अगस्त में तय कर दी गई थी. दोनों के परिवार वाले उत्तरी आयरलैंड और श्रीलंका में रहते हैं, इसलिए उन्होंने ऑनलाइन ही शादी को इंजॉय किया.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.