बीते सोमवार CBSE के 12वीं क्लास के परिणाम घोषित कर दिये गये. इस बार बोर्ड परीक्षा में लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने 600 में से 600 नंबर लाकर इतिहास रच दिया है. लखनऊ के गणेश गंज इलाके की रहने वाली दिव्यांशी नवयुग रेडियंस लखनऊ स्कूल की छात्रा हैं. 

indiatvnews

रिपोर्ट के अनुसार, दिव्यांशी भूगोल छोड़कर सभी परीक्षाओं में उपस्थित रहीं. कोविड-19 की वजह से भूगोल का पेपर रद्द कर दिया गया था. परिणाम आने के काफ़ी देर बाद तक दिव्यांशी अपनी इस सफ़लता पर यकीन नहीं कर पा रही थीं. वहीं जब दिव्यांशी से इस कामयाबी के बारे में पूछा गया, तो उसने इसका श्रेय टीचर्स के मार्गदर्शन और माता-पिता द्वारा बनाई गई दिनचर्या को दिया. 

tripuraindia

दिव्यांशी के पिता व्यापारी हैं और मां एक हाउस वाइफ़. दिव्यांशी का कहना है कि उसने किताबें रटी नहीं, बल्कि कोर्स को समझा. इसके साथ ही NCERT की किताबों पर ज़्यादा फ़ोकस किया. रिपोर्ट के मुताबिक, इतिहास रचने वाली दिव्यांशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA (H) इतिहास में प्रवेश के लिए आवेदन किया है. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें।