आज तक हमने पुलिस को तरह-तरह के जुर्माने लगाते हुए देखा है. पर पहली दफ़ा किसी शख़्स पर पादने पर जु़र्माना लगाया गया है. 

businesstoday

सुनने में अजीब लग सकता है, पर ये सच है. ऑस्ट्रियाई पुलिस ने पाद मारने वाले शख़्स पर 500 यूरो यानि लगभग 43,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसी महीने की शुरुआत में उस शख़्स को पहचान दिखाने के लिये रोका गया था. इस दौरान उसने फ़ॉर्ट (पाद) कर दिया. वहीं पुलिस ने अपना बचाव पेश करते हुए कहा है कि बेंच पर बैठे हुए शख़्स ने जान-बूझकर पाद मारा. पुलिस द्वारा लगाये गये जुर्माने से व्यक्ति ख़ुश नहीं है और उसने इसे अनुचित बताया है. 

youtube

हांलाकि, जब बात सोशल मीडिया तक पहुंची, तो पुलिस ने जवाब देते हुए इसे सही ठहराया. पुलिस का कहना है कि बेंच पर बैठा व्यक्ति थोड़ा सा ऊपर उठा और अधिकारियों को शांतिपूर्वक देख जानबूझ कर काफ़ी ज़ोर से हवा छोड़ दी. पुलिस ने ये भी साफ़ कर दिया है कि वो चाहे, तो ज़ुर्माने को न्याय व्यवस्था में चुनौती दे सकता है. 

हे भगवान! दुनिया में क्या-क्या सुनना बाक़ी रह गया है! 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.