बीते साल केंद्र सरकार द्वारा नया व्हीकल एक्ट जारी किया गया था. एक्ट लागू होने के बाद से ही कई भारी-भरकम जुर्माने की ख़बरें सामने आईं. इस बार जुर्माने की ख़बर अहमदाबाद से आई है. जहां ‘Porsche 911’ स्पोर्ट्स कार के मालिक को कार बचाने के लिये 27.68 लाख रुपये का भारी जुर्माना देना पड़ा. 

indiatimes

रिपोर्ट के अनुसार, ये देश का अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है. अहमदाबाद पुलिस की तरफ़ से कार की तस्वीर और जुर्माने की कॉपी भी पोस्ट की गई. आप देख सकते हैं कि कार पर नबंर प्लेट नहीं लगी हुई. इसके अलावा कार मालिक के पास इसके पूरे कागज़ात भी नहीं थे, जिस वजह से उसे कार वापस लेने के लिये पुलिस को 27.68 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. 2 करोड़ की ये स्पोर्ट्स कार रणजीत देसाई नामक शख़्स की बताई जा रही है. 

indiatimes

अब अहमदाबाद पुलिस द्वारा किये इस ट्वीट को देखिये: 

रणजीत देसाई से जुर्माने की रकम ब्याज, रोड टैक्स और पैनल्टी मिलाकर ली गई है. पुलिस का कहना है कि बीते साल 28 नवंबर को गाड़ी पर नबरं प्लेट नहीं होने की वजह से चालान काटा गया था. कार मालिक के पास गाड़ी के पेपर्स भी नहीं थे, तब से गाड़ी पुलिस के पास ज़ब्त थी. 

तौबा-तौबा इतने पैसे में तो हम 3 कार ख़रीद लेते. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.