भारत विविधताओं से भरा देश है. इस देश में जितने तरह के धर्म, मान्यताएं और व्यंजन मौजूद हैं, शायद ही वो किसी और देश में देखने को मिलें. हिंदुस्तान में आप जिस भी राज्य में जायेंगे, वहां की सभ्यता और खाना आपका दिल जीत लेगा. इस बारे में हम इससे ज़्यादा क्या कहें कि यहां आने वाले जिस भी शख़्स ने हिंदुस्तानी खाने का स्वाद चखा, वो बस इसे खाते ही रह गया. 

khaosodenglish

कमाल की बात ये है कि हिंदुस्तानी खाने में सिर्फ़ मसालों का तड़का ही नहीं लगता, बल्कि इसमें हमारी मोहब्बत भी शामिल होती है. वहीं अगर ऐसे में कोई हमारे खाने की बुराई कर दे, तो भला हम कैसे बर्दाशत कर सकते हैं? वैसे एक शख़्स ऐसी ही गुस्ताख़ी कर बैठा, जिसके बाद सोशल मीडिया की जनता ने उसकी वो क्लास लगाई कि क्या ही बोलें. 

दरअसल, ट्टिटर पर मौजूद Jon Becker ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सबसे विवादास्पद भोजन राय के साथ ट्वीट करें, मुझे विवादास्पद भोजन राय पसंद हैं.’ 

इसके बाद US प्रोफ़ेसर Tom Nichols ने ट्वीट में गुस्ताख़ी करते हुए भारतीय खाने को भयानक बताया. 

बस फिर क्या था देश-विदेश जनता ने ट्वीट के ज़रिये प्रोफ़ेसर वो खरी-खोटी सुनाई कि आप ख़ुद ही देख लो. 

अब आप ही बताइये कि भला हिंदुस्तानी खाने को कोई भयानक कैसे बोल सकता है? 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.